चीनी मिल चौक से पुलिस ने बरामद की शराब

समस्तीपुर। हसनुपर बाजार के चीनी मिल चौक के निकट से पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 10:57 PM (IST)
चीनी मिल चौक से पुलिस ने बरामद की शराब
चीनी मिल चौक से पुलिस ने बरामद की शराब

समस्तीपुर। हसनुपर बाजार के चीनी मिल चौक के निकट से पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर 35 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। जबकि कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चीनी मिल चौक पर कुछ लोगों द्वारा चोरी छुपे शराब की बिक्री की जा रही है। उसी सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में अरुणाचल प्रदेश निर्मित कैप्टन ब्लू कंपनी के 180 एमएल की 35 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। कारोबारी के नामों का पता चलते ही बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि चीनी मिल चौक के निकट शाम ढलते ही शराब कारोबारियों का जमाबड़ा लग जाता है। पूरा चौक नशे के आगोश में समा जाता है। चीनी मिल चौक के लोगों का कहना है कि शाम ढलते ही रामपुर, पतिया, बड़गांव, बलहा आदि गांवों के शराब कारोबारी पहुंचकर पियक्कड़ों को होम डिलीवरी करते हैं। पुलिस के द्वारा अब तक कार्रवाई नहीं किए जाने से इन कारोबारियों का मनोबल बढता ही जा रहा है। शराब लदी पिकअप वैन पलटी, चालक फरार सरायरंजन। थाना क्षेत्र के सरायरंजन उच्च विद्यालय के समीप एनएच 322 पर रविवार की अहले सुबह शराब लदी एक अनियंत्रित पिकअप वैन पलट गई। वैन के पलटने के बाद चालक वैन को छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने शराब समेत वैन को जब्त कर ली है। शराब की कुल मात्रा 1100 लीटर बताई गई है। वहीं वैन के पलटने से कई बोतल शराब बर्बाद भी हो गई। इस संबंध में सरायरंजन थानाध्यक्ष राजा ने बताया कि शराब पिकअप वैन (बीआर01 -जीडी -3640) को लेकर चालक दक्षिण दिशा से उत्तर की ओर जा रहा था। सरैया पुल के समीप पुलिस के गश्ती वाहन को देख वह तेजी से भागने लगा। नतीजतन उसकी वैन अनियंत्रित होकर सरायरंजन उच्च विद्यालय के निकट एनएच 28 पर पलट गई। वैन के पलटने के बाद उसका चालक वैन को छोड़कर फरार हो गया । पुलिस ने शराब कारोबारी की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। शराब कारोबारी गिरफ्तार, जेल हसनुपर। स्थानीय बाजार के चीनी मिल चौक से शनिवार की रात बरामद अंग्रेजी शराब के कारोबारी को पुलिस ने रविवार की दोपहर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार की रात चीनी मिल चौक पर की गयी छापेमारी में 35 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी। लेकिन कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। रविवार को थाना क्षेत्र के सुरहा गांव में छापेमारी कर हरिनंदन यादव के शराब कारोबारी पुत्र मनीष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी