सरायरंजन में 190 लोगों को दिया गया कोरोनारोधी टीका

समस्तीपुर। वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को सरायर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 11:29 PM (IST)
सरायरंजन में 190 लोगों को दिया गया कोरोनारोधी टीका
सरायरंजन में 190 लोगों को दिया गया कोरोनारोधी टीका

समस्तीपुर। वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को सरायरंजन में दो अलग-अलग शिविरों में 190 लोगों को कोरोनारोधी टीका दिया गया। नोडल पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि प्रखंड के बखरी बुजुर्ग एवं पीएचसी सरायरंजन में 18 से 44 एवं 45 से अधिक आयु के 190 लोगों को कोरोनारोधी टीका दिया गया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की बदौलत ही कोरोना संक्रमण से हम सभी को सुरक्षा मिल सकती है। इसलिए जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लिया है, वे लोग भी निश्चित रूप से अगले शिविरों में टीका जरूर ले लें। मौके पर स्वास्थ्य प्रशिक्षक शैलेंद्र कुमार, एएनएन नीलू कुमारी, रेणु कुमारी आदि मौजूद रहे। उजियारपुर में टीका लेने वालों की संख्या पहुंची पैंतीस हजार उजियारपुर। स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता एवं आमलोगों की जागरूकता के कारण उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना का टीका लेने वालों की संख्या का ग्राफ बढ़ना शुरू हो गया है। शनिवार तक यह संख्या 35 हजार के करीब पहुंच गई है। जानकारी देते हुए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरके सिंह ने बताया कि वायल की उपलब्धता के अनुसार कैंप लगाकर टीका लगाने का काम चलता है। शुक्रवार को अधिक वायल मिला था। जिससे 2380 लोगों को एक दिन में टीका लगाया गया। जबकि शनिवार को मात्र 14 वायल स्टॉक में था ,जिससे 140 लोगों को ही टीका लगाया गया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले चैता दक्षिणी और परोरिया पंचायत में शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण करने का टारगेट किया गया है। इसके पश्चात बारी-बारी से अन्य पंचायतों को टारगेट में लिया जाएगा। फिलहाल सभी 28 पंचायतों में कैंप लगाकर कुछ-न-कुछ लोगों को टीका लगाने का काम जारी है। चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि टीका लगवाने वालों की संख्या बढ़ने के कारण प्रखंड में अब कोरोना संक्रमित मिलना कम हो गया है। यदि सभी लोगों को टीका लग जाएगा तो तीसरी लहर में यहां के लोग कम प्रभावित होंगे।

chat bot
आपका साथी