कहीं दर तालिका नहीं, तो कहीं वाट लाइसेंस नदारद

समस्तीपुर। वरीय पदाधिकारी द्वारा गठित धावादल ने शुक्रवार को रोसड़ा के कई दुकानों में छाप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 11:32 PM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 11:32 PM (IST)
कहीं दर तालिका नहीं, तो कहीं वाट लाइसेंस नदारद
कहीं दर तालिका नहीं, तो कहीं वाट लाइसेंस नदारद

समस्तीपुर। वरीय पदाधिकारी द्वारा गठित धावादल ने शुक्रवार को रोसड़ा के कई दुकानों में छापामारी की। इस दौरान कहीं दर तालिका नदारद मिली तो कहीं बगैर माप तौल लाइसेंस के ही धड़ल्ले से इलेक्ट्रॉनिक माप तोल मशीन या तराजू वाट का उपयोग करने का मामला सामने आया। जबकि इक्का-दुक्का दुकानदारों द्वारा ट्रेड लाइसेंस भी नहीं प्रस्तुत किया गया। दोपहर से संध्या 6 बजे तक दर्जनों दुकानों पर पहुंचे उक्त छापामार दल द्वारा गहन जांच पड़ताल की गई। इन दुकानों में कैलाश मिष्ठान भंडार, पंकज किराना, महावीर भंडार, भारत वैष्णव होटल, समेत कई होटल, खाद्यान्न, किराना, बर्तन एवं अन्य दुकानें भी शामिल हैं। छापामार दल को शहर में निकलते ही संपूर्ण शहर में हड़कंप मच गया। खासकर नियम के विपरीत कपड़ा एवं सोना आदि का दुकान खोले दुकानदारों द्वारा आनन-फानन में शटर डाउन कर दिया गया। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अभिषेक कुमार की अगुआई में उक्त दल में नगर परिषद से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी डॉ. लाल बहादुर यादव, माप तौल कार्यालय के विनोद कुमार, अमन कुमार एवं पंकज कुमार समेत डीएसपी द्वारा प्रतिनियुक्त क्यूआरटी जवान भी शामिल थे। इस संबंध में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर सामग्री उपलब्ध कराने तथा घटतौली पर रोक लगाने के साथ-साथ बाल श्रम अधिनियम को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से वरीय पदाधिकारी के आदेश पर दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। प्रत्येक दुकानों में पाई गई गड़बड़ी और कमी से संबंधित प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतिवेदित किया जाना है। उसके आलोक में निर्देश प्राप्त होते ही नियमानुकूल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी