बदमाशों ने युवक से मारपीट कर रुपये व बाइक छीनी

समस्तीपुर। हलई ओपी क्षेत्र के दरबा गांव में गुरुवार की शाम अपराधियों ने एक युवक को मारपीट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 11:28 PM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 11:28 PM (IST)
बदमाशों ने युवक से मारपीट कर रुपये व बाइक छीनी
बदमाशों ने युवक से मारपीट कर रुपये व बाइक छीनी

समस्तीपुर। हलई ओपी क्षेत्र के दरबा गांव में गुरुवार की शाम अपराधियों ने एक युवक को मारपीट कर तीन हजार रुपए एवं मोटरसाइकिल छीन ली। पीड़ित युवक के द्वारा शोर मचाने पर जुटे लेागों ने दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दो भागने में सफल रहे। गिरफ्तार दोनों बदमाश वैशाली जिला के देसरी के बताए गए हैं।

जानकारी के अनुसार मरिचा पंचायत निवासी स्व. रघुनाथ राय का पुत्र रोशन कुमार राय दलसिंहसराय से अपने घर मरिचा पंचायत लौट रहा था। दरबा गांव में पहुंचते ही एक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे जबरन रोककर मारपीट करते हुए उसकी जेब से तीन हजार रुपए छीन लिए। साथ ही उसकी ग्लैमर बाइक छीन कर दो बदमाश फरार हो गए। जबकि अन्य दो बदमाश बाइक स्टार्ट कर भागना चाह रहे थे लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हुई। इस दौरान पीड़ित युवक द्वारा हल्ला करने के बाद जुटे लेागों ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया। साथ ही हलई पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार बदमाश रोहित कुमार और बादल कुमार बताया गया है। दोनों वैशाली जिले के देसरी का रहने वाला है। दोनों पटोरी थाने के भउआ गांव अपने किसी रिश्तेदारी में आए हुए थे। इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया। ओपी अध्यक्ष पवन कुमार यादव के अनुसार फरार दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है। साथ ही दोनों गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है। चाकू का भय दिखाकर बाइक लूटी, जांच शुरू विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के किशनपुर टभका पोखर के निकट पुलिया के समीप गुरुवार देर संध्या तीन की संख्या में अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर एक व्यक्ति की पैसन प्रो बाइक उस वक्त छीन ली, जब वह समस्तीपुर से एक चिकित्सक के यहां से अपने घर लौट रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मिश्रौलिया की ओर भाग निकले। इसको लेकर डीह टभका निवासी उमाशंकर महतो के पुत्र अर्जुन महतो ने स्थानीय थाने में एक लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। कहा है कि वह विगत 1 जुलाई को संध्या करीब 8 बजे समस्तीपुर से चिकित्सक के यहां से अपने घर लौट रहा था। इस क्रम में घटनास्थल के निकट तीन की संख्या में 20 से 25 वर्ष आयुवर्ग का युवक लाल-काला रंग की बाइक से खड़ा था। उसे चाकू का भय दिखाकर रोक दिया। बाइक से उतार कर गाली - गलौज और मारपीट करने लगा। चाबी छीनते हुए उसकी लाल रंग की पैसन प्रो बाइक और दो हजार रुपये छीन लिया। उसे धक्का देकर सड़क किनारे गिराकर मिश्रौलिया की ओर भाग निकला। गांव की ओर पैदल हल्ला करते हुए पहुंचा तो ग्रामीण जुटे। मोबाइल से थाना पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौरी ने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी