वायुसेना से रिटायर सैनिक के घर में चोरी

समस्तीपुर। उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ गांव निवासी शनिचर शर्मा के पुत्र वायुसेना स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 10:56 PM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 10:56 PM (IST)
वायुसेना से रिटायर सैनिक के घर में चोरी
वायुसेना से रिटायर सैनिक के घर में चोरी

समस्तीपुर। उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ गांव निवासी शनिचर शर्मा के पुत्र वायुसेना से रिटायर सैनिक राम लखन शर्मा के घर से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर पुलिस से छानबीन करने की गुहार लगाई है। हालांकि उन्होंने कितनी संपत्ति की चोरी हुई, यह जानकारी नहीं दी है। पुलिस को दी गई सूचना में उन्होंने बताया है कि वे 40 वर्ष तक एयरफोर्स की ड्यूटी करने के बाद अपने घर पर ही रहा करते थे। विगत 17 फरवरी को वे घर के सभी कमरे एवं मुख्य दरवाजे में ताला लगाकर अपने पुत्र के पास गुजरात चले गए थे। इस बीच कोरोना का प्रकोप बढ़ जाने के कारण वे लगभग 5 माह वहीं ठहर गए। कोरोना का प्रकोप शांत होने पर 1 जुलाई को वे अपने घर लौटे। जब वे घर पर पहुंचे तो अंदर के दो कमरे का ताला टूटा पाया तथा सामान बिखरे पड़े थे। इसके बाद वे वार्ड सदस्य विष्णुदेव राय, पंचायत समिति सदस्य बैद्यनाथ राय, मुखिया पति मनोज दास को बुलाकर दिखा दिया। वहीं इसकी सूचना पुलिस को भी दी है।

मधुबनी का युवक चोरी की तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार समस्तीपुर। मधुबनी जिला के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के खोऊना गांव निवासी नारायण दास के पुत्र जीतन दास को आरपीएफ ने चोरी की तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। समस्तीपुर स्टेशन पर संदिग्धावस्था में उसे देखा गया। शंका होने पर आरपीएफ की अवर निरीक्षक निशा कुमारी ने आरक्षी दीपक कुमार और उदय भान कुशवाहा को उसकी जांच का निर्देश दिया। जांच में उसके पास से तीन मोबाइल बरामद हुए। बाद में उसे जीआरपी के सिपुर्द कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी