सीएस ने किया ऑक्सीजन प्लांट के लिए निर्धारित स्थल का निरीक्षण

समस्तीपुर। पटोरी में स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट के लिए स्थल का निरीक्षण सोमवार को समस्तीप

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 11:13 PM (IST)
सीएस ने किया ऑक्सीजन प्लांट के लिए निर्धारित स्थल का निरीक्षण
सीएस ने किया ऑक्सीजन प्लांट के लिए निर्धारित स्थल का निरीक्षण

समस्तीपुर। पटोरी में स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट के लिए स्थल का निरीक्षण सोमवार को समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ. सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता ने किया। उनके साथ एनएचएआई के प्रतिनिधि के रूप में प्रदीप कुमार, डीपीएम सुरेंद्र कुमार दास, चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमिताभ रंजन, हेल्थ मैनेजर फिरदौस आलम, अंचल निरीक्षक रामसेवक पासवान तथा अंचल अमीन संजय कुमार मौजूद थे। सिविल सर्जन ने स्थल निरीक्षण के क्रम में वहां गड्ढा तथा उस गड्ढे में पानी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मनरेगा के अधिकारियों से बात की तथा उन्हें शीघ्र उक्त स्थल पर मिट्टी की भराई का आग्रह किया। सीएस ने कहा कि इस स्थल पर शीघ्र ही पीएम केयर्स फंड से बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण का कार्य प्रारंभ होने वाला है। अत: प्राथमिकता के आधार पर गड्ढे की भराई की जाए। उन्होंने बताया कि यहां पर अति आधुनिक ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना होनी है। इस निर्माण की आधारभूत संरचना एनएचएआई के द्वारा तैयार की जाएगी। उसके पश्चात एल एंड टी तथा टाटा कंपनी के द्वारा संयंत्र की स्थापना की जाएगी। ज्ञात हो कि इस संयंत्र में प्रतिदिन बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन का निर्माण किया जाएगा। इसकी क्षमता प्रति मिनट 960 लीटर ऑक्सीजन के उत्पादन की है। लगभग एक किलोलीटर ऑक्सीजन का उत्पादन प्रति मिनट किया जाएगा और इसे विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जाएगा। ज्ञात हो कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने क्षेत्र के दौरा के क्रम में बताया था कि इसके निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ होने वाला है और मंत्री ने स्वयं स्थल निरीक्षण कर इस कार्य की रूपरेखा यथाशीघ्र तय करने का निर्देश भी दिया था। उसी आलोक में सिविल सर्जन के द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया और गड्ढे की भराई का निर्देश दिया गया।

chat bot
आपका साथी