एनडीआरएएफ के सहयोग से दूसरे दिन निकाला गया युवक का शव

समस्तीपुर। हलई ओपी क्षेत्र के बनबीरा पंचायत के युवक का शव दूसरे दिन रविवार को एनडीआरएफ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jun 2021 11:16 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 11:16 PM (IST)
एनडीआरएएफ के सहयोग से दूसरे दिन निकाला गया युवक का शव
एनडीआरएएफ के सहयोग से दूसरे दिन निकाला गया युवक का शव

समस्तीपुर। हलई ओपी क्षेत्र के बनबीरा पंचायत के युवक का शव दूसरे दिन रविवार को एनडीआरएफ के सहयोग से निकाल लिया गया। एक दिन पहले स्नान करने के क्रम में युवक की मौत हो गर्ठ थी। स्थानीय चौठैया गांव के वार्ड संख्या एक निवासी अमरेश शर्मा एवं रानी शर्मा के इकलौते पुत्र बीस वर्षीय हिमांशु शर्मा का शव नदी से निकालते ही वहां उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई। एक दिन पहले भी देर शाम तक शव निकालने का प्रयास किया गय था, परंतु सफलता नहीं मिल सकी थी। हलई ओपी अध्यक्ष पवन कुमार यादव, आरपी यादव एवं ब्रह्मदेव तुरी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। उसके शव मिलने के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। वहीं परिवार में कोहराम मचा है।

पुत्र के डूबने की सूचना पर मुम्बई से प्लेन से आये पिता

युवक की मौत की सूचना पर उसके पिता मुंबई से प्लेन से लौटे। वे एक सप्ताह पूर्व ही मुम्बई गए थे। अपने इकलौते पुत्र के नदी में डूबने की खबर जैसे ही मिली, वे किसी तरह प्लेन से वहां से घर पहुंचे। नदी से शव बाहर निकालते ही पिता अमरेश कुमार शर्मा एवं मां रानी शर्मा के चित्कार से वहां पर मौजूद लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे। पचहत्तर वर्षीया दादी सीता शर्मा एवं बहन रीता शर्मा अपने भाई का शव देखकर फूट-फूट कर रो रही थी। शोकाकुल परिजनों के करुण क्रंदन से पत्थर दिल कलेजा भी दहल उठा। परिवार के प्रिय हिमांशु की मौत से माता-पिता सहित संपूर्ण परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार के एकलौते वारिस की नदी में डूब कर मौत हो जाने से संपूर्ण क्षेत्र में मातमी सन्नाटा छा गया है।

chat bot
आपका साथी