किसानों के बीच बीज का हुआ वितरण

समस्तीपुर। बिथान प्रखंड के ई-किसान भवन परिसर में कृषि पदाधिकारी जय कुमार राम की मौजूदगी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jun 2021 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 11:08 PM (IST)
किसानों के बीच बीज का हुआ वितरण
किसानों के बीच बीज का हुआ वितरण

समस्तीपुर। बिथान प्रखंड के ई-किसान भवन परिसर में कृषि पदाधिकारी जय कुमार राम की मौजूदगी में किसानों के बीच अनुदानित दर पर धान का बीज वितरित किया गया। कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसान अपने नजदीकी किसान सलाहकार से सलाह के तहत धान बीज के बारे में जानकारी ले सकते सकते हैं। बिथान प्रखंड क्षेत्र में 3300 हेक्टेयर में धान एवं 750 हेक्टेयर में मक्का लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। लक्ष्य के अनुरूप किसानों के बीच खरीफ 2021-22 योजनान्तर्गत बीज का वितरण किया गया। जिसमें अनुदानित दर पर धान के प्रभेद 6444 गोल्ड जो 100 रुपए अनुदान काट कर, अनुदानित दर पर बीज राजेंद्र मंसूरी 50 प्रतिशत अनुदान पर, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजनान्तर्गत प्रभेद सबौर अ‌र्द्धजल जो 90 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण किया गया। विभिन्न प्रकार के प्रत्यक्षण जो 100 प्रतिशत अनुदान जैसे श्रीविधि, सीधी बुवाई, तनाव रोधी, पैडी ट्रांसप्लांटर धान प्रत्यक्षण, मक्का प्रत्यक्षण, अंतर्वर्ती फसल प्रत्यक्षण, फसल पद्धति आधारित प्रत्यक्षण का बीज वितरण किया जाएगा। बीज वितरण कार्यक्रम में समन्वयक अनुपम कुमार, एटीए उमेश चंद्र यादव, किसान सलाहकार राजीव कुमार राम, शत्रुघ्न प्रसाद, चंद्रदेव राम, अर्जुन पंडित, राजेश कुमार, अनिल कुमार आदि किसान उपस्थित रहे। विभूतिपुर में उन्नत प्रजातियों के बीज का मुफ्त वितरण विभूतिपुर। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र पूसा समस्तीपुर द्वारा प्रखंड के पांच ग्राम पंचायतों सुरौली, गंगौली मंदा, खास टभका दक्षिण, खास टभका उत्तर और चोरा टभका में संस्थान द्वारा संचालित अनुसूचित जाति उप परियोजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के कृषकों को धान एवं बाजरा की उन्नत प्रजातियों के गुणवत्ता बीजों को निशुल्क में वितरित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. केके सिंह ने 400 अनुसूचित जाति के कृषकों को बीज वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में माकपा विधायक अजय कुमार मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि रामदेव राय सदस्य जिला परिषद रहे। ग्राम पंचायत सुरौली के मुखिया दिलीप कुमार तथा साखमोहन पंचायत के पंसस मिथिलेश सिंह और संजय कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कृषकों को बीज वितरण कार्य को संपन्न कराया। इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के 400 कृषकों को निशुल्क धान की प्रजाति पूसा -44 पूसा सुगंध-5 तथा पीएनआर 381एवं बाजरा की उन्नत प्रजातियों पूसा कमपोजिट- 383 तथा पूसा कमपोजिट- 701 के उन्नत बीजों को वितरित किया गया है। इस कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र पूसा के अन्य कर्मचारियों मीरा पांडेय, मुख्य तकनीकी अधिकारी भोला पासवान, दिनेश कुमार, जगदीश कुमार ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी