घटिया तरीक से हो रहा पंचायत सरकार भवन का निर्माण

समस्तीपुर। माधोपुर दिघरुआ पंचायत के वार्ड संख्या 09 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jun 2021 10:55 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 10:55 PM (IST)
घटिया तरीक से हो रहा पंचायत सरकार भवन का निर्माण
घटिया तरीक से हो रहा पंचायत सरकार भवन का निर्माण

समस्तीपुर। माधोपुर दिघरुआ पंचायत के वार्ड संख्या 09 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है। इस भवन निर्माण में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। ऐसा कहना है यहां के ग्रामीणों का। ग्रामीणों का कहना है कि उनसभी ने मिलकर पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को देखा। छत की ढलाई उजले बालू से की जा रही थी। ग्रामीण हरिनंदन साह, लक्ष्मण साह, कैलाश साह, शंकर बैठा, बिन्नू चौधरी, अभय कुमार, अरुण कुमार सुमन, हरेकृष्ण शर्मा एवं अन्य ग्रामीणों ने मिलकर हो रहे ढलाई को रोक दिया है और उस मैटेरियल का सैंपल ले लिया। मजदूरों को जब ग्रामीणों ने पूछा तो उसने बताया कि पंचायत के मुखिया इसी से कार्य को करने के लिए बोले हैं। जैसा मेटेरियल देंगे, वैसा ही काम करेंगे। पुन: दूसरे दिन जब कुछ ग्रामीण सुबह देखने गए तो पता चला कि देर रात्रि तक जनप्रतिनिधियों ने मिलकर ढलाई को पूर्ण करवा दिया। ग्रामीणों के विरोध करने पर मुखिया रंजीत चौधरी कहने लगे जिसे जहां जाना है जाएं । इस भवन के निर्माण का शिलापट्ट पर कोई उल्लेख नहीं किया गया है । कोई सूचना पट भी नहीं लगाया गया है । बजट कितने का है, कितने दिन में बनकर तैयार होना है, किन के सानिध्य में इस भवन का निर्माण हो रहा है, इसकी भी जानकारी सामने नहीं आ रही है । भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है । भाजपा कार्यकर्ता प्रिस सैनी ने बताया कि इस भवन निर्माण में जो भी मेटेरियल उपयोग में लाया गया है उसकी गुणवत्ता सही नहीं है। अगर भवन पूर्णरूपेण निर्माण हो जाता है एवं निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सही न होने के कारण बाद में कभी किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो इससे यहां के लोगों को ही नुकसान का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में मुखिया का पक्ष जानने की कोशिश की गई कितु घंटी बजने के बा भी उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

chat bot
आपका साथी