आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला एक दिनी प्रशिक्षण

समस्तीपुर। शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बाल विकास कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 11:28 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 11:28 PM (IST)
आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला एक दिनी प्रशिक्षण
आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला एक दिनी प्रशिक्षण

समस्तीपुर। शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बाल विकास कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।यह प्रशिक्षण पोषण ट्रैकर मोबाइल एप को लेकर वसुंधा केंद्र कापन द्वारा दिया गया। प्रशिक्षक राज किशोर राय ने बताया कि सरकार द्वारा आइसीडीएस को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अब इस विभाग में लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने में लेट लतीफी को दूर करने के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग और कार्य पद्धति को समाप्त कर पोषण ट्रैकर मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन सभी कार्य समय पर संपन्न कराना है। सभी सेविकाओं को काम करने में सहूलियत होगी और समय का भी बचत होगा। 0 से 6 माह एवं 6 माह से 6 साल तक के अनाथ बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए कार्य किया जाना है। प्रशिक्षण के दौरान पोषण ट्रैकर एप का प्रायोगिक और प्रोजेक्टर के माध्यम से एक-एक बिदू को बताया गया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका अनामिका कुमारी, लिपिक ईश्वर चंद्र झा, प्रखंड समन्वयक विजय कुमार, राधेश्याम राय, आंगनबाड़ी सेविका सरिता कुमारी, ललिता कुमारी, कंचन कुमारी, नूतन कुमारी, मंजुला कुमारी, सावित्री देवी, रेणू कुमारी ,रिकू कुमारी, संजीता कुमारी सहित अन्य मौजूद थी। आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला पोषण ट्रैकर का प्रशिक्षण कल्याणपुर। आइसीडीएस से संबंधित सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और आंगनबाड़ी केंद्रों के अनुश्रवण को सहज और प्रभावी बनाने के लिए विभागीय स्तर से लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसको लेकर शुक्रवार को कल्याणपुर आंगनबाड़ी सेविकाओं को बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। जानकारी देते हुए बाल विकास पदाधिकारी सुशीला कुमारी और ब्लॉक कार्डिनेटर कार्तिकेय कृष्णा ने बताया की 82 आंगनबाड़ी सेविकाओं को डिजिटल ट्रेनिग दी गई। इस ट्रेनिग से बाल विकास परियोजना की सभी कार्य ऑनलाइन करने में सुविधा होगी। सभी सेविकाएं पोर्टल से जुड़ जाएंगी। मौके पर महिला पर्यवेक्षक कुमारी अर्चना रानी, कुणाल कुमार राजा रोशन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी