बोलेरो पिकअप लूट कांड का शातिर छौराही से गिरफ्तार

समस्तीपुर। विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिघियाघाट बाजार से आगे रोसड़ा पथ पर विगत 16 अगस्त 2020 क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:02 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:02 PM (IST)
बोलेरो पिकअप लूट कांड का शातिर छौराही से गिरफ्तार
बोलेरो पिकअप लूट कांड का शातिर छौराही से गिरफ्तार

समस्तीपुर। विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिघियाघाट बाजार से आगे रोसड़ा पथ पर विगत 16 अगस्त 2020 को हुई खीरा और शरीफा लदे बोलेरो पिकअप लूट कांड के एक शातिर को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस गिरफ्त में आया लूटेरा बेगूसराय जिला अंतर्गत छौराही ओपी के छोटी जाना गांव का राम शरण महतो का पुत्र बिट्टू महतो उर्फ रमन है। यह जानकारी थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौरी ने दी। बताया कि इसकी गिरफ्तारी छौराही बाजार से वहां की पुलिस की मदद के बाद हुई है। घटना को लेकर जमुई जिला के असरहुआ वार्ड 9 निवासी भोला रविदास के पुत्र महेंद्र रविदास ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इसमें कहा था कि जमुई जिला के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मांगोबंदर से बोलेरो पिकअप पर खीरा और शरीफा लादकर दरभंगा हाट जा रहा था। भाड़े पर जा रहे बोलेरो पिकअप चालक लालू यादव जब 16 अगस्त को सिघियाघाट बाजार से आगे रोसड़ा मार्ग श्मशानघाट के आगे ओवरटेक कर एक बोलेरो गाड़ी सवार चार अपराधी उसे घेर लिया। दो अपराधी पिस्तौल और चाकू के बल पर चालक को अपने कब्जे में ले लिया। बोलेरो पिकअप से उतार कर यह धमकी दिया कि हल्ला करोगे तो गोली मार देंगे। दो अपराधी बिना नंबर प्लेट के बोलेरो गाड़ी से और दो अपराधी खीरा और शरीफा लदे बोलेरो पिकअप लेकर रोसड़ा की तरफ भाग गया। अपराधियों ने व्यापारी मोहम्मद साबिर से मोबाइल, नगद 15 हजार रुपये और चालक का मोबाइल भी लूट लिया। उसने कहा था कि बोलेरो पिकअप पर लदे खीरा और शरीफा की कीमत लगभग 1 लाख 25 हजार रूपये होगा। इसमें बोलेरो पिकअप की चाबी और कागजात भी रखा था। उसने अपराधियों की उम्र 25 से 25 वर्ष के बीच और कद काठी का भी जिक्र किया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आया अप्राथमिकी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी