पुलिस ने ट्रक, पिकअप व बाइक सहित 440 कार्टन शराब जब्त की

समस्तीपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वीरसिंहपुर झहुरी गांव के मनोकामना मंदिर के पास एक बाग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:41 PM (IST)
पुलिस ने ट्रक, पिकअप व बाइक सहित 440 कार्टन शराब जब्त की
पुलिस ने ट्रक, पिकअप व बाइक सहित 440 कार्टन शराब जब्त की

समस्तीपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वीरसिंहपुर झहुरी गांव के मनोकामना मंदिर के पास एक बागान से सोमवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर कल्याणपुर पुलिस ने ट्रक पर लदी शराब एवं पिकअप को जब्त किया। थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण और एएसआई बाके बिहारी राय के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई। जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस को सूचना मिली की वीरसिंहपुर झहूरी के मनोकामना मंदिर के पास एक बागान में एक ट्रक और मालवाहक पिकअप खड़ी है। जहां पर कुछ चहलकदमी हो रही है। तत्पश्चात पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी की। पुलिस की गाड़ी आता देख शराब कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। वही पुलिस ने मौके से उत्तर प्रदेश नंबर का एक ट्रक, एक मालवाहक पिकअप और एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल जब्त कर ली। पुलिस ने ट्रक और पिकअप पर लदी अंग्रेजी शराब सहित बाइक को जब्त कर थाना ले आई। जिसके बाद थाने पर जांच के क्रम में पुलिस को ट्रक पर विभिन्न ब्रांडों के हिमाचल प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष ने बताया की ट्रक और मालवाहक पिकअप पर कुल 464 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जो कुल 4044 लीटर है। उन्होंने बताया की पकड़े गए तीनों गाड़ी के कागजातों की जांच की जा रही है। कागजात के आधार पर शराब कारोबारी तक पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने बताया की उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी की पहचान हेतु अग्रेतर कारवाई की जा रही है। मुसरीघरारी में 30 कार्टन शराब बरामद सरायरंजन। जिले की उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर मंगलवार की सुबह मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा पंचायत स्थित जमुआरी नदी के किनारे से 30 कार्टन अंग्रेजी शराब को बरामद की। शराब की कुल मात्रा 265. 32 लीटर बताई गई। बरामद की गई शराब में 750 एमएल वाले इवनिग मोमेंट व्हिस्की ब्रांड की 12 बोतल, 750 एमएल वाले रॉयल प्लेयर व्हिस्की ब्रांड की 12 बोतल, 375 एमएल वाले इवनिग मोमेंट व्हिस्की ब्रांड की 24 बोतल तथा 180 एमएल वाले रॉयल प्लेयर व्हिस्की ब्रांड का 48 बोतल शराब शामिल थी। इस संबंध में उत्पाद विभाग की टीम ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि लाटबसेपुरा स्थित जमुवारी नदी के किनारे ट्रक से शराब की एक बड़ी खेप उतारी जा रही है। उनके आने से पूर्व ट्रक समेत सभी कारोबारी फरार हो चुके थे। उन्हें सिर्फ 30 कार्टन शराब बरामद हुई। उत्पाद विभाग की टीम में एसआई रितु कुमारी, मुकेश कुमार एवं प्रमोद कुमार दास के अलावा एक्साइज पुलिस तथा अन्य पुलिस के जवान शामिल थे ।

chat bot
आपका साथी