नशे की हालत में दो युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

समस्तीपुर। पुलिस ने सोमवार की देर शाम दो युवकों को शराब के नशे की हालत में कार सहित पक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:39 PM (IST)
नशे की हालत में दो युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
नशे की हालत में दो युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

समस्तीपुर। पुलिस ने सोमवार की देर शाम दो युवकों को शराब के नशे की हालत में कार सहित पकड़ा है। युवक की पहचान केवटा पीपरपांती गांव निवासी राम नरेश राय के पुत्र राजीव कुमार और विश्वासपुर गांव निवासी प्रमोद दास के पुत्र नवीन कुमार के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दारोगा अमरेंद्र कुमार द्विवेदी को रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि पगड़ा गांव स्थित एक बगीचा में स्विफ्ट डिजायर कार (बीआर 33 एम 9425) से दो व्यक्ति के द्वारा शराब की खेप उतारी जा रही है। सूचना मिलने के बाद वह पुलिस बल के साथ पगड़ा के लिए रवाना हो गए। पुलिस जैसे ही पगड़ा चौक के समीप पहुंची तो सामने से उसी नंबर की गाड़ी आते दिखाई पड़ी। पुलिस को देखते ही गाड़ी में से चालक और उसकी बगल की सीट से दो लोग निकलकर भागने लगे। वहीं दोनों को पकड़ने के दौरान पुलिस से हाथापाई और उठापटक भी हुई। काफी मशक्कत के बाद दोनों को धर दबोचा गया। तलाशी के दौरान राजीव के पास से 41,100 रुपए बरामद की गई। वहीं गाड़ी का कागजात मांगने पर नही दिखाया गया। बातचीत के दौरान दोनों के मुंह से शराब जैसी दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने दोनों युवकों को थाना लाकर रख दिया। फिर सदलबल शराब बरामदगी के लिए पगड़ा बगीचा पहुंचे। परंतु आसपास काफी खोजबीन करने के बाद भी पुलिस शराब बरामद नही कर सकी। इधर, पुलिस ने दोनों को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने जांच में दोनों के अल्कोहल लेने की पुष्टि की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि दोनों युवकों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। शराब लदे ट्रक समेत चार वाहन जब्त, चार गिरफ्तार समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोपुर छतौना गांव से सोमवार की देर रात पुलिस टीम ने एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। साथ ही चार आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सोमवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली क्षेत्र में अवैध शराब की खेप लाकर अनलोड किया जा रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उक्त स्थल पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने कई वाहन पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया। शराब लदे यूपी नंबर का एक ट्रक, एक बोलेरो, एक कार, तीन बाइक, चार मोबाइल जब्त किया है। थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है। प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी