बस स्टैंडों में दो दिन लगेगा टीकाकरण शिविर, संचालक करेंगे व्यवस्था

समस्तीपुर। डीआरडीए निदेशक विजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को कोरोना टीकाकर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:33 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:33 PM (IST)
बस स्टैंडों में दो दिन लगेगा टीकाकरण शिविर, संचालक करेंगे व्यवस्था
बस स्टैंडों में दो दिन लगेगा टीकाकरण शिविर, संचालक करेंगे व्यवस्था

समस्तीपुर। डीआरडीए निदेशक विजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को कोरोना टीकाकरण को लेकर मोटर व्यवसायी संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इस बैठक में कोरोना टीकाकरण के लिए पांच बस स्टैंडों को चिन्हित किया गया। जिसमें समस्तीपुर बस स्टैंड, मथुरापुर बस स्टैंड,मुसरीघरारी बस स्टैंड, दलसिंहसराय बस स्टैंड एवं रोसड़ा बस स्टैंड शामिल हैं। इन पांचों बस स्टैंडों पर टीकाकरण अभियान 27 एवं 28 जून को चलाया जाएगा। इसको लेकर इन सभी बस स्टैंडों की साफ- सफाई एवं व्यवस्था वहां के संचालक के द्वारा किया जाएगा। टीकाकरण के दिन वहां की व्यवस्था की जिम्मेवारी बस स्टैंड के संचालक एवं व्यवस्थापक को दी गई। प्रचार प्रसार के माध्यम से इन टीकाकरण केंद्रों की सूचना जिले के विभिन्न जगहों तक पहुंचाने का निर्देश भी दिया गया। बस स्टैंड में रहने वाले चालक, खलासी, कंडेक्टर, कर्मी एवं उनके रिश्तेदारो का टीका लगाने का निदेश दिया गया है। साथ में यह भी निर्देश दिया गया कि इन सभी टीका केंद्रों पर बाजार के व्यापारियों, दुकानदारों एवं अन्य को भी अधिक से अधिक संख्या में टीका लगवाने की व्यववस्था की जाए। इस बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार, मोटर यान निरीक्षक एस एस त्रिपाठी, प्रवर्तक अवर निरीक्षक अनिल कुमार एवं श्री प्रमोद भारती, जिला मोटर व्यवसायी संघ के सचिव संजीव कुमार सुमन, अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे। बारह जगहों पर कैंप लगाकर 790 लोगों को लगाया टीका उजियारपुर। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को 12 स्थानों पर टीकाकरण कैंप आयोजित कर 790 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र में टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या 30 हजार के आंकड़ों को पार कर गया है। जानकारी देते हुए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरके सिंह ने कहा कि मंगलवार के लिए 79 वायल उपलब्ध था। जिससे 790 लोगों को टीका लगाया जाना था। जबकि कई जगहों पर वायल के अभाव में लोगों को टीका लिए बगैर लौट जाना पड़ा। चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि सभी जगहों पर कुछ-कुछ करके टीका कार्य को संचालित किया गया। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन चांदचौर करिहारा केंद्र पर 80 लोगों को टीका लगाया गया। जबकि परोरिया में 150, उत्क्रमित उच्च विद्यालय शिवरामपुर लोहागीर कैंप पर 80, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामटोल कमला में 90 लोगों ने टीका लगाया और काम जारी है। उधर उच्च विद्यालय बेलामेघ में 100, बेसिक स्कूल नाजिरपुर में 50, मध्य विद्यालय देसुआ में 30, बेलारी में 30, रायपुर में 30, गावपुर में 20, अंधैल में 80 लोगों को टीका लगाया गया। परोरिया कैंप पर शिक्षक गणेश कुमार, अजय कुमार, चंद्रभूषण दास, पूर्व जिला पार्षद कृष्णदेव राय, अरविद सिंह आदि ने स्वास्थ्यकर्मियों की मदद के लिए मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी