बारह जगहों पर कैंप लगाकर 790 लोगों को लगाया टीका

समस्तीपुर। उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को 12 स्थानों पर टीकाकरण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:32 PM (IST)
बारह जगहों पर कैंप लगाकर 790 लोगों को लगाया टीका
बारह जगहों पर कैंप लगाकर 790 लोगों को लगाया टीका

समस्तीपुर। उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को 12 स्थानों पर टीकाकरण कैंप आयोजित कर 790 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र में टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या 30 हजार के आंकड़ों को पार कर गया है। जानकारी देते हुए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरके सिंह ने कहा कि मंगलवार के लिए 79 वायल उपलब्ध था। जिससे 790 लोगों को टीका लगाया जाना था। जबकि कई जगहों पर वायल के अभाव में लोगों को टीका लिए बगैर लौट जाना पड़ा। चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि सभी जगहों पर कुछ-कुछ करके टीका कार्य को संचालित किया गया। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन चांदचौर करिहारा केंद्र पर 80 लोगों को टीका लगाया गया। जबकि परोरिया में 150, उत्क्रमित उच्च विद्यालय शिवरामपुर लोहागीर कैंप पर 80, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामटोल कमला में 90 लोगों ने टीका लगाया और काम जारी है। उधर उच्च विद्यालय बेलामेघ में 100, बेसिक स्कूल नाजिरपुर में 50, मध्य विद्यालय देसुआ में 30, बेलारी में 30, रायपुर में 30, गावपुर में 20, अंधैल में 80 लोगों को टीका लगाया गया। परोरिया कैंप पर शिक्षक गणेश कुमार, अजय कुमार, चंद्रभूषण दास, पूर्व जिला पार्षद कृष्णदेव राय, अरविद सिंह आदि ने स्वास्थ्यकर्मियों की मदद के लिए मौजूद रहे। टीका लेने वालों को डायरी, कलम भेंट कर किया सम्मानित रोसड़ा। कोविड-19 टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के उद्देश्य से भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीका लेने वालों के बीच मंगलवार को उपहार स्वरूप डायरी, कलम आदि का वितरण किया। शहर के संस्कृत विद्यालय स्थित टीका केंद्र पर भाजपा महिला मोर्चा की नगर उपाध्यक्ष प्रियंका पूर्वे के नेतृत्व में टीका लेने वाले कई महिलाओं को डायरी और कलम उपहार स्वरूप देते हुए परिवार एवं आसपास के लोगों को भी टीकाकरण अभियान में शामिल करने का आग्रह किया। वही सोनूपुर स्थित केंद्र पर युवा मोर्चा के प्रखंड उपाध्यक्ष सुंदरलाल चौधरी के नेतृत्व में उक्त उपहार वितरण किया गया। मौके पर पार्टी के जिला प्रवक्ता व टीकाकरण अभियान के प्रभारी अनीश राज ने लोगों को किसी भी प्रकार के अफवाह से बचने की अपील करते हुए हर हाल में सभी को इस अभियान में शामिल होने पर बल दिया। विशेषकर युवा वर्गों को आगे आने और अपने अपने गांव व मोहल्लों को टीकायुक्त बनाने का आग्रह किया। इस दौरान रोसड़ा के कोविड प्रभारी शिक्षक राकेश कुमार, धीरज पूर्वे, सुंदरम सूर्यवंशी ,पंकज मंडल, पंकज चौधरी, सविता देवी एवं खुशबू कुमारी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी