आसमान में छाए रहेंगे हल्के से मध्यम बादल, होगी हल्की वर्षा

समस्तीपुर। उत्तर बिहार में अगले कुछ दिनों तक हल्के से मध्यम बादल आसमान में छाए रह सकते हैं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:11 PM (IST)
आसमान में छाए रहेंगे हल्के से मध्यम बादल, होगी हल्की वर्षा
आसमान में छाए रहेंगे हल्के से मध्यम बादल, होगी हल्की वर्षा

समस्तीपुर। उत्तर बिहार में अगले कुछ दिनों तक हल्के से मध्यम बादल आसमान में छाए रह सकते हैं। इस दौरान अनेक स्थनों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। यह कहना है मौसम विभाग का। अगले 27 जून तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में यह बात कही गई है। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग के अनुसार पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं। उत्तर बिहार के जिलों के अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा होने का अनुमान है। फिलहाल भारी वर्षा की संभावना नहीं है। हालांकि कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस अवधि में अधिकतम तापमान 32से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है। सापेक्ष आ‌र्द्रता सुबह में 80 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत रहने की संभावना है। पूर्वानुमानित अवधि में मुख्यत: पुरवा हवा औसतन 10 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने का अनुमान है।

किसानों के लिए जारी समसामयिक सुझाव में कहा गया है कि पूर्वानुमानित अवधि में वर्षा की संभावना को देखते हुए किसान अपने खेतों में मेड़ों को मजबूत बनाने का कार्य करें। धान की बीजस्थली में जो बिचड़े 10 से 15 दिनों के हो गये हों, खर-पतवार निकाल कर तथा प्रति एक हजार वर्ग मीटर बीजस्थली के लिए 5 किलो अमोनियम सल्फेट अथवा 2 किलो यूरिया का उपरिवेशन मौसम साफ रहने पर करें। उचास जमीन में अरहर की बुआई के लिए खेत की तैयारी करें।

chat bot
आपका साथी