जटमलपुर में सफेद हाथी साबित हो रही जलमीनार

समस्तीपुर। कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के तीरा पंचायत स्थित जटमलपुर मैं पीएचइडी द्वारा निर्मित जल मीना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:09 PM (IST)
जटमलपुर में सफेद हाथी साबित हो रही जलमीनार
जटमलपुर में सफेद हाथी साबित हो रही जलमीनार

समस्तीपुर। कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के तीरा पंचायत स्थित जटमलपुर मैं पीएचइडी द्वारा निर्मित जल मीनार से वार्ड 11 ,12 के लगभग 200 परिवारों को विगत 8 महीने से नल से शुद्ध पेयजल प्राप्त नहीं हो रही है इसको लेकर पीड़ित लाभार्थी गांव के ही दिलीप कुमार लाल बाबू महतो शिवधारी राम संजीव राम प्रमिला देवी सीता देवी लक्ष्मी देवी श्याम कुमार आदि ने विभागीय सहायक अभियंता सहित कनीय अभियंताओं को कई बार नल से पानी नहीं गिरने को लेकर शिकायत जताई। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा बनाई गई जल मीनार सफेद हाथी की तरह साबित हो रही है। विभागीय पदाधिकारियों के महीने नहीं सुनने पर महागठबंधन के विधानसभा के पराजित प्रत्याशी रंजीत राम माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार विधानसभा क्षेत्र के पूसा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार आदि ने कार्यपालक अभियंता सहायक अभियंता कनीय अभियंता से शिकायत दर्ज कराई बार-बार आश्वासन के बावजूद भी पीड़ित लाभार्थियों को गर्मी में भी पीने के पानी का घोर संकट का सामना करना पड़ रहा है यह सभी परिवार बागमती नदी के किनारे बांध के किनारे बसे हैं। रवा डोसा परिवार पानी के लिए तरस रहे है इस संबंध में कनीय अभियंता शेखर कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है शिकायत के आलोक में संवेदक को निर्देश दिया गया है अभिलंब नल से जल चलया जाए। रोसड़ा के 500 एकड़ कृषि भूमि को जलजमाव से मुक्त कराने की मांग रोसड़ा। प्रखंड के जहांगीरपुर उत्तर पंचायत के उप मुखिया नवनीश कुमार झा एवं अन्य ग्रामीणों ने कृषि योग्य 500 एकड़ भूमि को जलजमाव से मुक्त कराने की मांग प्रशासन से की है। अंचलाधिकारी को लिखे पत्र में जलजमाव के कारण कृषि कार्य बाधित रहना और भविष्य में भी आगे की फसल की बुआई नही होना बताया है। ग्रामीणों ने जल निकासी के लिए बने पुल पुलिया पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर उसे मिट्टी से बंद करने के कारण जल निकासी व्यवस्था ध्वस्त होना बताया है। उसके कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न होने की बात कही है। जलजमाव से करीब 50 परिवार को प्रभावित होने की बात बताते हुए इन परिवार के सदस्यों को घर से बाहर निकलना मुश्किल और जनजीवन अस्त व्यस्त होने की जानकारी दी है। उप मुखिया ने विभागीय स्तर पर जांचोपरांत जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने की मांग सीओ से की है।

chat bot
आपका साथी