गंगा के ढाब में डूबने से युवक की मौत

समस्तीपुर। बाढ़ थाना के मसूद विगहा निवासी युवक की मौत गंगा के ढाव में डूबने से हो गई। घटन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:34 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:34 PM (IST)
गंगा के ढाब में डूबने से युवक की मौत
गंगा के ढाब में डूबने से युवक की मौत

समस्तीपुर। बाढ़ थाना के मसूद विगहा निवासी युवक की मौत गंगा के ढाव में डूबने से हो गई। घटना सोमवार को घटहा टोल गांव के समीप घटी। मृतक की पहचान मसूद बिगहा निवासी मो.मुस्लिम का 22 पुत्र मो. बबलू के रुप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि युवक गंगा के उस पार से एक नियमित समय पर बकरी की खरीदारी करने के लिए आता-जाता था। इसी दौरान घटना के दिन भी वह इस क्षेत्र से अपने साथियों के साथ दर्जन भर बकरी की खरीदारी कर गंगा पार कर रहा था। इसी क्रम में वह एक ढाव के गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों के द्वारा शव को बाहर निकाले जाने के उपरांत उसकी पहचान हो पाई। नहर में नहाने के क्रम में डूबने से बच्ची की मौत, मातम विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के दाहू चौक के समीप नहर में नहाने के क्रम में डूबने से एक 10 बर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। मृतका उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहगीर वार्ड 5 निवासी धर्मेन्द्र राय के पुत्री काजल कुमारी बताई गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि काजल बाजिदपुर बम्बैया के नवटोलिया गांव निवासी अपने नाना सिया शरण राय के यहां करीब एक वर्ष से रह रही थी। सोमवार को दोपहर बाद वह दाहू चौक के निकट बम्बैया चौर से निकली नहर में नहाने चली गई। इस क्रम में वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई। लोगों को घटना की सूचना मिली तो काफी प्रयास के बाद उसकी लाश को नहर से बाहर निकाली गई। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने लाश को अंत्यपरीक्षण हेतु मृतका के पिता से काफी आग्रह किया। मगर, वे बालिका की लाश लेकर अपने घर लोहागीर गांव लेकर चले गए। इधर, घटना को लेकर मृतका के नाना-नानी समेत स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी