दुग्ध केंद्र संचालक गोलीकांड का आरोपित गिरफ्तार

समस्तीपुर। वारिसनगर थाना क्षेत्र के रोहुआ पश्चिमी गांव में 25 अगस्त की संध्या हुए गोलीकांड की घ्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:30 PM (IST)
दुग्ध केंद्र संचालक गोलीकांड का आरोपित गिरफ्तार
दुग्ध केंद्र संचालक गोलीकांड का आरोपित गिरफ्तार

समस्तीपुर। वारिसनगर थाना क्षेत्र के रोहुआ पश्चिमी गांव में 25 अगस्त की संध्या हुए गोलीकांड की घटना में फरार आरोपित अमरज्योती ठाकुर को पुलिस ने सोमवार की दोपहर गोही गांव से गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पिछले 10 माह से फरार चल रहे उक्त आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। बताते चलें कि रोहुआ गांव स्थित दुग्ध केन्द्र संचालक सर्वेश ठाकुर को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। पटना में इलाज के बाद होश में आने पर उनके द्वारा दिए गए फर्द बयान के आधार पर 2 सितंबर को थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसमें गांव के हीं अमरज्योती ठाकुर और उसके पुत्र आनंद कुमार उर्फ कुणाल एवं अमन कुमार उर्फ राजा को आरोपित किया था। उनका बताना था कि गांव में ही वह दुकान पर राजफ्रेश कम्पनी की मिठाई, दूध सहित अन्य सामग्री बेचते हैं। जहां 25 अगस्त की संध्या अमरज्योती ठाकुर दुकान पर मिठाई लेने आया। मिठाई का पैसा मांगने पर वह बाद में देने की बातें कही। इस वजह से उसे मिठाई नहीं दिया। इसपर अमरज्योती ठाकुर धमकी देकर चला गया। इसकी सूचना वह थाना को देने चला तो आगे बढने पर गांव में ही तीन बटिया के पास उक्त तीनों व्यक्तियों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया। जब वह भागना चाहा तो कुणाल ने गोली फायर कर दी जो उसके पेट में लगी। इस गोलीकांड में राजा को जहां कोर्ट के द्वारा जमानत मिल चुका है, वहीं कुणाल अभी भी फरार है।

chat bot
आपका साथी