रिटायर्ड फौजी के घर से गहने और हजारों रुपये की चोरी

फोटो 19 एसएएम 13 उजियारपुर संस थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ पंचायत के महावीर स्थान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:53 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:53 PM (IST)
रिटायर्ड फौजी के घर से गहने और हजारों रुपये की चोरी
रिटायर्ड फौजी के घर से गहने और हजारों रुपये की चोरी

फोटो : 19 एसएएम 13

उजियारपुर, संस : थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ पंचायत के महावीर स्थान निवासी रिटायर्ड फौजी नमो नारायण मिश्र के घर से अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये के गहने और नकदी की चोरी कर ली। चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर प्रवेश किया। इस घटना के संबंध में रिटायर्ड फौजी का भतीजा राहुल कुमार ने थाना में आवेदन देकर घटना की शिकायत की है। थाना में दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनके चाचा घर पर नहीं थे। घर में ताला लगा था। इसी बीच शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने घर के आलमारी से 47 हजार रुपये और लॉकर से गहने लेकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने कहा कि शिकायत की पुलिस जांच कर रही है। चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार, जेल रोसड़ा। रोसड़ा पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नगर इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार चोर नीरज कुमार उर्फ लंगड़ा थाना क्षेत्र के गोविदपुर निवासी महेन्द्र शर्मा का पुत्र है। वहीं दो अन्य आरोपितों को भी नामजद किया गया है। जिसमें थाना क्षेत्र के बटहा निवासी योगेन्द्र महतो का पुत्र मनीष कुमार उर्फ मनिया और इसी थाना के खैरा के भीमा टोला निवासी अजब लाल महतो का पुत्र संजीत कुमार शामिल है। इंस्पेक्टर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम में शामिल एसआई हारुण रसीद खान और एएसआई राजीव रंजन कुमार के द्वारा छापेमारी की गई। जहां गोविदपुर ठाकुरवाड़ी परिसर से चोरी की एक बाइक के साथ नीरज उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि धराया आरोपित काफी शातिर है। इसका संपर्क मनीष उर्फ मनिया के गिरोह से है। मनिया इस मामले का मास्टरमाइंड है। वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। वहीं धराया आरोपित नीरज भी पूर्व में चोरी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। बिजली विभाग का सात लाख रुपये के सामान की चोरी मोरवा। हलई ओपी क्षेत्र के पचभिडा गांव से बिजली विभाग के अधिकारियों एवं हलई ओपी पुलिस की सक्रियता से एक बिजली तार चोर को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के डरसुर गांव निवासी अविनाश कुमार के रूप में की गई है। यह जानकारी ओपी अध्यक्ष पवन कुमार यादव एवं बिजली एसडीओ सुनील कुमार ने दी। विदित हो कि 13 जून को सरायरंजन ग्रीड के विक्रमपुर से लेकर वरुणा पुल चिमनी तक चोरों ने बिजली के तीन फेज तार सत्ताइस स्पेन के काट लिए थे। यह लगभग आठ हजार नौ सौ सत्तर मीटर तार थी। इसके साथ ही डीओजी कन्डक्टर, चौदह पिन इन्सुलेटर एवं बीस ब्रोकेट सहित कुल छह लाख इक्यानवे हजार पांच सौ बासठ रुपए के सामान की चोरी कर ली गई थी। हलई ओपी क्षेत्र के कनीय विद्युत अभियंता संजीव पासवान के द्वारा इसकी जानकारी बिजली एसडीओ सुनील कुमार को दी गई थी। बिजली एसडीओ सुनील कुमार के आदेशानुसार कनीय अभियंता संजीव पासवान के द्वारा चोरी की घटना के विरुद्ध 14 जून को हलई ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद एसडीओ, कनीय अभियंता, ओपी अध्यक्ष एवं आईओ राम प्रवेश यादव तथा ब्रह्मदेव तुरी के नेतृत्व में बिजली के सामान की चोरी करने वाले चोरो के विरुद्ध कड़ी निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान पचभिडा गांव के निकट शुक्रवार की रात बिजली तार चोर गिरोह के सदस्यों के द्वारा फिर से बिजली का तार काटने का प्रयास किया जा रहा था। जिसमें से एक को पकड़ लिया गया। जबकि बाकी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के क्रम में समस्तीपुर थाना सहित विभिन्न स्थानों से भी बिजली तार काटकर चोरी करने की बात कबूली है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही थी।

chat bot
आपका साथी