सरायरंजन में 500 लोगों को दिया गया कोरोनारोधी टीका

समस्तीपुर। वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को सरायर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:15 PM (IST)
सरायरंजन में 500 लोगों को दिया गया कोरोनारोधी टीका
सरायरंजन में 500 लोगों को दिया गया कोरोनारोधी टीका

समस्तीपुर। वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को सरायरंजन के सात अलग-अलग जगहों पर टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में 500 लोगों को कोरोनारोधी टीका दिया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए नोडल पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि प्रखंड के सात शिविरों में 18 से 44 एवं 45 से अधिक आयु के 500 लोगों को कोरोनारोधी टीका दिया गया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आपलोग आकर वैक्सीनेशन कराएं। सरकार द्वारा अभी मुफ्त में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वैक्सीन लेने वाले लोग संक्रमित नहीं होते हैं। वैक्सीन ही कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के वैक्सीन लगाने से किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। आप सभी किसी भी प्रकार के अफवाहों में नहीं आएं। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसलिए कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूर कराएं। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार, स्वास्थ्य प्रशिक्षक शैलेंद्र कुमार, डाटा एंट्री ऑफिसर ऑपरेटर ब्रजेश कुमार, शिक्षक पंकज कुमार, प्रीतम कुमार ,एएनएम सुधा कुमारी आदि मौजूद रहे।

कल्याणपुर,संस : कोरोना महामारी के संक्रमण के मद्देनजर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की देखरेख में प्रखंड क्षेत्र के 5 टीका केंद्रों पर 18 से ऊपर आयु के 1080 युवाआं एवं 45 से ऊपर के एक सौ लोगों को कोविड-19 का टीका दिया गया। टीकाकरण में सहयोग करने वालों में एएनएम रेखा कुमारी, संजू कुमारी, साधु यादव, अनिल कुमार आदि शामिल हैं। मेगा कैंप में 1090 लोगों को लगा कोरोना का टीका उजियारपुर। प्रखंड क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की टीम ने शनिवार को मेगा कैंप लगाकर 18 से 44 वर्ष के आयु के एक हजार लोगों को कोरोना से सुरक्षा हेतु टीका लगाया। जबकि 45 से अधिक आयु वाले 90 व्यक्तियों ने टीका लगवाया। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरके सिंह ने कहा कि जिला से 150 वायल प्राप्त हुई थी। जिससे 1500 लोगों को टीका लगाया जा सकता है। खराब मौसम के कारण कुछ काम प्रभावित रहा। उन्होंने कहा की टीका लगवाने में अब लोग उत्साह दिखाने लगे है। चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि प्रखंड का क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण समय लग सकता है। फिर भी काम तेजी से चल रहा है। शनिवार को टीका लगवाने वाले का आंकड़ा 28 हजार पार कर चुका है। उन्होंने कहा कि 21 और 22 जून को पुन: मेगा कैंप लगाया जाएगा। उधर, मध्य विद्यालय चांदचौर मथुरापुर बालक के शिक्षक मनोज कुमार राम ने टीका लगवाया तथा विद्यालय पोषक क्षेत्र के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया। उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए टीका लगवाना जरूरी बताया।

chat bot
आपका साथी