कोविड टीका की कमी पर लोगों ने किया हंगामा

समस्तीपुर। वारिसनगर प्रखंड के रायपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विधालय मोगलानीचक पर शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:07 PM (IST)
कोविड टीका की कमी पर लोगों ने किया हंगामा
कोविड टीका की कमी पर लोगों ने किया हंगामा

समस्तीपुर। वारिसनगर प्रखंड के रायपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विधालय मोगलानीचक पर शुक्रवार को कोविड 19 टीकाकरण के लिए 18 प्लस वाले के टीका की कमी पर लोगों ने हंगामा करते हुए स्वास्थ्यकर्मियों को बंधक बना लिया। बताते चलें कि 18 प्लस के लिए पीएचसी से मात्र 20 लोगों का हीं टीका भेजा गया था। जबकि रायपुर पंचायत अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी सेविका द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र से 18 से 44 और 45 प्लस उम्र के सभी अभिभावकों को मोटिवेट कर लाया गया था। इधर 18 प्लस का टीका खत्म होने की जानकारी मिलते ही गुस्सा करते हुए लोग अपने-अपने घर बैरंग वापस हो गए। वहीं कुछ लोगो द्वारा टीकाकरण केंद्र के मुख्य द्वार पर लगे गेट मे ताला जड़ दिया जिससे स्वास्थ्यकर्मी एएनएम वीणा कुमारी व चंदा कुमारी सहित अन्य अंदर रह गए। उसके बाद स्वास्थ्यकर्मी द्वारा इसकी सूचना बीडीओ, थानाध्यक्ष, पीएचसी प्रभारी व गांव के गणमान्य लोगों को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार और बीडीओ अजमल परवेज के साथ गणमान्य लोगों की पहल पर मेन गेट का ताला खुला। तब जाकर टीका कर्मी बाहर आए। स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत कुमार प्रसाद ने बताया कि 18 प्लस के 20 लोगों के लिए ही टीका भेजा गया था। वहीं टीका लेने वालों की संख्या अधिक हो गई थी। इसके कारण लोग आक्रोशित हो गए थे। शत प्रतिशत शिक्षक लगवाएं कोविड का टीका हसनुपर। प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी भवन परिसर में शुक्रवार को प्रखंड साधनसेवी, संकुल समन्वयक, लेखापाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं एमडीएम प्रभारी की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ संगीता मिश्रा ने की। बैठक में शिक्षकों को शत प्रतिशत कोविड-19 का टीका लगवाने को लेकर निर्देश दिया गया। आगामी 25 जून तक विद्यालय के यू-डायस इंट्री का कार्य पूरा करने का निर्देश देते हुए 9 से 14 वर्ष के अनामांकित बच्चों का विवरण प्रबंध पोर्टल पर एंट्री करने को भी कहा। विद्यालय के बगल के आंगनबाड़ी केंद्र को विद्यालय से टैग करते हुए संबंधित विद्यालय के एक शिक्षक का सप्ताह में दो दिन प्रतिनियोजित करने का आदेश दिया गया। साथ ही सभी संकुल संसाधन केंद्र और बीआरपी को भी जरूरी निर्देश देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय के उपयोगिता प्रमाण पत्र, जिन विद्यालयों में गत वर्ष नवम वर्ग की पढ़ाई शुरू हुई है उस विद्यालय का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने को कहा। संसाधन का अभाव जहां है, वहां दो पालियों में कक्षा संचालन करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए प्रधानाध्यापक को घोषणा पत्र देना अनिवार्य है। बैठक में ऑनलाइन पठन-पाठन पर चर्चा की गई। मौके पर प्रखंड साधन सेवी मध्याहन भोजन मनोज कुमार मुन्ना, प्रखंड साधनसेवी अनिल कुमार मिश्र, नितराम, संकुल समन्वयक संतोष कर्ण,ब्रजेश कुमार ब्रज,संतोष कुमार,मोहम्मद इलियास,रविद्र झा,नेनू रजक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी