बटहा गांव से 768 बोतल शराब जब्त, धंधेबाज फरार

समस्तीपुर। रोसड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बटहा गांव में छापामारी कर 768 बोतल शरा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:02 PM (IST)
बटहा गांव से 768 बोतल शराब जब्त, धंधेबाज फरार
बटहा गांव से 768 बोतल शराब जब्त, धंधेबाज फरार

समस्तीपुर। रोसड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बटहा गांव में छापामारी कर 768 बोतल शराब जब्त की है। गांव से सटे खेत में पुलिस के पहुंचते ही शराब छोड़ सभी धंधेबाज वहां से फरार होने में सफल रहे। इस आशय की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष हारून रशीद ने बताया कि गांव में शराब की बड़ी खेप पहुंचने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त आलोक में छापामारी की गई। जहां से ग्रीन व्हिस्की लिखा 768 बोतल बंद 133 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। जिस पर सेल फॉर अरुणाचल प्रदेश अंकित है। उन्होंने धंधेबाज का शिनाख्त होने का दावा करते हुए कहा कि उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु छापामारी शुरू कर दी गई है। पुलिस पदाधिकारी के अनुसार उक्त अवैध कारोबारी पूर्व में भी उत्पाद अधिनियम के तहत ही जेल भेजा जा चुका है। देसी शराब के साथ एक धराया उजियारपुर। अंगारघाट थाना क्षेत्र के बिरनामा मन्ना ढाला से देसी शराब के एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एएसआई मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पांच लीटर देसी शराब लेकर जा रहे एक धंधेबाज को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान खानपुर थाना के नत्थुद्वार निवासी नेंगर सहनी का पुत्र प्रिस कुमार बताया गया है। थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश आर्या ने कहा कि आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विरसहिया से 5 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर फरार विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के वीरसहिया गांव में छापेमारी कर पुलिस ने पांच कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है। इसमें रखे 244 सीलबंद बोतलों से 45.495 लीटर शराब बरामद हुई है। इस मामले में पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के बयान पर स्थानीय थाने में एक कांड अंकित हुई है। जिसमें गांव के हीं सूरज महतो को नामजद किया गया है। यह जानकारी थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौरी ने दी। बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अपने आवासीय घर से शराब की बिक्री कर रहा है। पुलिस बल जब वहां पहुंची तो घर से एक युवक भागने लगा। जिसे खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया गया। मगर, वह भागने में सफल हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकाने पर सघन छापेमारी की जा रही है। शराब कारोबारी गिरफ्तार कल्याणपुर। एसआई बांके बिहारी राय के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर जटमलपुर गांव से वर्षो से फरार शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के उचौली गांव निवासी स्व.हरी राय के पुत्र कैलाश राय के रूप में हुई है। एसआई ने बताया की गिरफ्तार शराब कारोबारी पर कई थानों में शराब के अवैध धंधे का मामला दर्ज है। कल्याणपुर में दर्ज मामले में वह पिछले चार साल से फरार चल रहा था।

chat bot
आपका साथी