विभूतिपुर के लाल ने किया कमाल, 10 के पास डबल स्टार

समस्तीपुर। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा अवर निरीक्षक पद के परिणाम घोषित किए गए हैं। जा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:51 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:51 PM (IST)
विभूतिपुर के लाल ने किया कमाल, 10 के पास डबल स्टार
विभूतिपुर के लाल ने किया कमाल, 10 के पास डबल स्टार

समस्तीपुर। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा अवर निरीक्षक पद के परिणाम घोषित किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक प्रखंड के 10 अभ्यर्थियों ने इसमें सफलता प्राप्त कर विभूतिपुर का नाम रोशन किया है। सफल अभ्यर्थियों समेत स्वजनों में खुशी का माहौल है। वहीं इलाके की बहू, बेटी व सपूतों को मिली सफलता से अनजाने लोग भी गदगद हैं। इस संबंध में बताया जाता है कि ऐतिहासिक नरहन निवासी राजेन्द्र राय की पुत्रवधू व छात्र नेता राघवेंद्र कुमार की पत्नी शिवम कुमारी अवर निरीक्षक (दारोगा) पद के लिए चयनित होकर दोनों जहां का मान बढ़ाया हैं। यह छात्र संगठन एसएफआई से जुड़ी रही हैं और डीबीकेएन कॉलेज नरहन की छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुकी है। इनकी सफलता पर माकपा विधायक अजय कुमार, अवनीश कुमार, आनंद कुमार, सूरज कुमार, बाबुल राजा, कुंदन कुमार, गुड्डु कुमार, डॉ. राजवर्धन राय, बद्री नारायण सिंह, राज किशोर ठाकुर, कुमार रितेश, दीपू मिश्रा, गुंजन मिश्रा, सोनू शशि, संजीव साहेब आदि ने बधाई दी है। वहीं एक कृषक परिवार से आने वाले बेलसंडी डीह वार्ड 4 निवासी दिलीप सिंह और बेबी देवी के पुत्र अभय रंजन, सिघियाघाट में सजावट दुकान चलाने वाले परिवार व वार्ड 6 निवासी प्रमोद कुमार सिंह और मधु देवी के पुत्र अमरदीप कुमार, सिघियाघाट पेठिया गाछी वार्ड 10 निवासी कृषक और किराना दुकान चलाने वाले रामेश्वर महतो के पुत्र अमित कुमार ने सफलता पाई है। ये रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। सिघियाघाट निवासी शंकर चौधरी और शांति देवी के पुत्र रजनीकांत चौधरी के सफलता की चर्चा चहुंओर हो रही है। पासी परिवार में जन्मे रजनीकांत पेड़ चढ़कर ताड़ी उतारने का काम करते हुए अंतिम रूप से चयनित हुए हैं। बेलसंडीतारा वार्ड 14 निवासी व बिहार पुलिस में कार्यरत बहू और बिहार पुलिस में कार्यरत अमरजीत कुमार की पत्नी नेहा कुमारी, बेलसंडीतारा निवासी राजेन्द्र चौधरी और गीता देवी की पुत्री प्रियंका कुमारी एक कृषक परिवार से आती हैं। एकडारा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामानंद प्रसाद सिंह की पुत्रवधू और नीरज कुमार की पत्नी चांदनी कुमारी ने भी सफलता अर्जित कर दोनों जहां का नाम रोशन किया है। इधर, आलमपुर गांव निवासी लक्ष्मेश्वर प्रसाद रॉय और शर्मिला कुमारी के पुत्र राजन कुमार कृषक परिवार में परवरिश के साथ अवर निरीक्षक बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

chat bot
आपका साथी