कई छात्र-छात्राओं ने लहराया दारोगा की परीक्षा में परचम

समस्तीपुर। दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र सहित सीमावर्ती इलाके के कई युवाओं और युवतियों ने बिहार द

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:47 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:47 PM (IST)
कई छात्र-छात्राओं ने लहराया दारोगा की परीक्षा में परचम
कई छात्र-छात्राओं ने लहराया दारोगा की परीक्षा में परचम

समस्तीपुर। दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र सहित सीमावर्ती इलाके के कई युवाओं और युवतियों ने बिहार दारोगा परीक्षा पास करते हुए अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। इसमें शहर के जायजपट्टी मोहल्ला निवासी रणधीर राय का पुत्र सुमन कुमार, लोकनाथपुर गंज निवासी हरे कृष्ण पासवान की पुत्री सपना कुमारी, गोसपुर गांव निवासी शिक्षक सुरेश दास की पुत्री खुशबू कुमारी, केवटा वार्ड संख्या पांच निवासी किसान उपेंद्र राय के पुत्र संजय कुमार व सीमावर्ती विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा वार्ड संख्या एक निवासी राजेन्द्र चौधरी की पुत्री प्रियंका कुमारी ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन की बदौलत परीक्षा पास करते हुए अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है। इसकी सफलता को लेकर खुशबू के चाचा फौजी नरेश दास, राम सेवक दास, भाई डॉ. पंकज कुमार, प्रवीण कुमार, बहन आरती, वंदना, कृष्णा में काफी खुशी देखी गई। वहीं वृद्ध दादी लुखिया देवी व माता इंदिरा देवी ने उसे मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है। वहीं संजय कुमार की सफलता पर उसके परिवार वालों सहित ग्रामीण मुकेश कुमार, गोविद कुमार, सतीश कुमार राय आदि ने बधाई दी है। वहीं खुशबू की माता गीता देवी ने अपनी बेटी की पहले प्रयास में ही मिली सफलता को लेकर फुले नही समा रही थी। इनकी सफलता पर विधायक आलोक कुमार मेहता, अजय कुमार, प्रखंड प्रमुख कन्हैयालाल चौधरी, नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजेश पासवान, उप मुख्य पार्षद चंदन प्रसाद, अधिवक्ता नवल किशोर सिंह, विनोद कुमार समीर, संतोष कुमार सिंह, मुखिया गंगा विष्णु महतो, राज दीपक, पुंजय कुमार उर्फ बबलू, वार्ड पार्षद गौरीशंकर सहित अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। दारोगा की परीक्षा में सफल हो नंदू व कुणाल ने बढ़ाया मान विद्यापतिनगर। बिहार अवर सेवा चयन परिषद द्वारा आयोजित दारोगा की परीक्षा में दो युवाओं ने सफलता हासिल कर अपने परिवार सहित इलाके का नाम रौशन किया है। प्रखंड के शेरपुर गांव निवासी किसान रामानुज चौधरी के पुत्र नंदू चौधरी ने अपने पहले ही प्रयास में उपलब्धि प्राप्त कर स्वजनों व शुभचितकों को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। वहीं हेतिमपुर गांव निवासी कुणाल कुमार ने भी सफलता हासिल कर विद्यापतिनगर को गौरवान्वित किया है। दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत,स्वजनों का लगातार सहयोग व गुरुजनों के अर्शीवाद को दिया है। बताते चलें कि कुणाल कुमार फिलवक्त वन विभाग में कार्यरत हैं। इनकी सफलता पर क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी