अरुण बना दारोगा तो जगदीप सहायक काराधीक्षक

समस्तीपुर। खानपुर प्रखंड क्षेत्र के नत्थुद्वार पंचायत अंर्तगत बुजुर्गद्वार गांव के दो लाल ने दारोगा की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:44 PM (IST)
अरुण बना दारोगा तो जगदीप सहायक काराधीक्षक
अरुण बना दारोगा तो जगदीप सहायक काराधीक्षक

समस्तीपुर। खानपुर प्रखंड क्षेत्र के नत्थुद्वार पंचायत अंर्तगत बुजुर्गद्वार गांव के दो लाल ने दारोगा की परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रखंड का नाम रौशन किया है। बु•ाुर्गद्वार गांव निवासी जोगी दास का पुत्र जगदीप कुमार सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुए। वहीं राजेन्द्र दास के पुत्र अरुण कुमार का सहायक कारा अधीक्षक के पद पर चयन हुआ है। बताते चलें कि दोनों अभ्यर्थी का पारिवारिक बैकग्राउंड बहुत ही गरीबी में व्यतीत हुआ है। जगदीप के पिता ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का किसी तरह भरण पोषण करते हैं। वहीं अरुण के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं। जगदीप ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता के अलावे भाइयों को दिया है। वहीं अरुण इस सफलता का श्रेय अपने माता- पिता के अलावा शिक्षकों को दिया है। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवा•ा हुसैन, बीडीओ गौरी कुमारी, अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर, नत्थुद्वार पंचायत के पूर्व मुखिया सब्बीर हैदर, ़खुर्शीद हसन,जिला पार्षद प्रियंका कुमारी, स्वर्णिमा सिंह, शिक्षक प्रदीप सहनी, निरंजन राय, मो तु़फैल, ना•िाश हैदर, डॉ. आ•ाम हुसैन, शाहिद बाबू , फखरू साहब, चाचा बिदेश्वर दास बड़े भाई मुकेश, रणवीर कुमार, राकेश भारती, प्रकाश कुमार, कंचन कुमारी, संजीत भारती आदि ने बधाई दी है। ताजपुर की बेटी निक्की भी बनी दारोगा, खुशी ताजपुर। ताजपुर वार्ड एक निवासी कृष्णकांत उपाध्याय एवं शालिनी उपाध्याय की सुपुत्री निक्की का चयन बिहार आरक्षी अवर निरीक्षक पद हेतु अंतिम रूप से हो गया है। निक्की के पिता समाजसेवी हैं तथा मां गृहिणी। अभाव और संघर्षों के बीच बच्चों को शिक्षा दिलाना इनका मुख्य उद्देश्य रहा। ताजपुर के मोडेस्टी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा, दसवीं ज्ञानदा वैनी से, 12वी संत जेवियर्स मुजफ्फरपुर, स्नातक ताजपुर डॉ. एलकेवीडी से परीक्षा उतीर्ण की। वर्तमान में स्नाकोत्तर की छात्र है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की। उसकी सफलता पर आदर्श कुमार पिटू, सुजीत कुमार, थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह, शुभम केशरी, अनिकेत सूर्यवंशी, रविकांत उपाध्याय, गंगाधर उपाध्याय, जितेंद्र कुमार आदि ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी