माकपा की बैठक में प्रदर्शन की सफलता पर विमर्श

समस्तीपुर। माकपा लोकल कमेटी कल्याणपुर एवं वारिसनगर की बैठक मो. इमाम की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:33 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:33 PM (IST)
माकपा की बैठक में प्रदर्शन की सफलता पर विमर्श
माकपा की बैठक में प्रदर्शन की सफलता पर विमर्श

समस्तीपुर। माकपा लोकल कमेटी कल्याणपुर एवं वारिसनगर की बैठक मो. इमाम की अध्यक्षता में हुई। पर्यवेक्षण सत्यनारायण सिंह ने किया। बैठक में माकपा कार्यालय और विभूतिपुर विधायक पर हमला के खिलाफ 23 जून हो समाहरणालय पर होने वाले प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने पर विचार विमर्श किया गया। प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए इस प्रदर्शन की सफल्ता की तैयारी में सभी कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान किया गया। श्री सुंदर उच्च विद्यालय मुक्तापुर के मैदान में केंद्र सरकार के सहयोग से बनाए जा रहे कर्पूरी ठाकुर अति पिछड़ा छात्रावास के निर्माण को अन्यत्र कराने की मांग भी की। कहा कि यहां पर 25 से 30 गांव के युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शारीरिक दौड़ के लिए आते हैं। इससे उन्हें दिक्कतें होंगी। बैठक में लोकल कमेटी के सचिव लाला प्रसाद, जिला कमेटी सदस्य भोला राय, राघवेंद्र कुमार, उमेश शर्मा जहांगीर मुन्ना वीरेंद्र प्रसाद मुन्ना आदि मौजूद रहे। माकपा कार्यकर्ताओं ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल उजियारपुर। माकपा की चांदचौर पूर्वी शाखा के कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को लालेंद्र साह की अध्यक्षता में हुई। पर्यवेक्षण जिला मंत्री रामाश्रय महतो ने किया। इसमें पार्टी के जिला कार्यालय एवं विभूतिपुर विधायक अजय कुमार पर हुई हमले की निदा की गई। कार्यकर्ताओं ने घटना पर राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। लचर कानून व्यवस्था के विरोध में 23 जून को जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन में अधिक-से-अधिक लोगों के भाग लेने की अपील की। मौके पर श्याम कुमार यादव, श्याम कुमार सिंह, उमेश कुमार राय, रामलखन महतो, नारायण पासवान, श्याम किशोर सिंह, वासुदेव सिंह आदि मौजूद थे। हमले के विरोध में माकपा करेगा प्रदर्शन

मोहिउद्दीननगर। माकपाइयों की एक बैठक पार्टी कार्यालय मदुदाबाद में शुक्रवार को हुई। जिसमें विभूतिपुर विधायक अजय कुमार और पार्टी कार्यालय पर हुए हमले की निदा की गई। निर्णय लिया गया कि इस घटना के विरोध में माकपा अगामी 23 जून को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करेगा, जिसमें पार्टी कार्याकर्ता मजबूती से शामिल होंगे। वही पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि के विरोध में 30 जून को मोहिउदीननगर प्रखंड कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता वैधनाथ पासवान ने की। संचालन ब्रजविलास राय ने किया। मौके पर अमरेश कुमार सिंह, रामपुकार महतो, अरुण कुमार यादव, रामाश्रय महतो आदि थे।

chat bot
आपका साथी