धारदार हथियार से युवक की हत्या, पुलिया के नीचे से शव बरामद

समस्तीपुर। चकमेहसी थाना क्षेत्र के गंगापारण गांव के एक युवक की तेज धारदार हथियार से हमला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:02 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:02 PM (IST)
धारदार हथियार से युवक की हत्या, पुलिया के नीचे से शव बरामद
धारदार हथियार से युवक की हत्या, पुलिया के नीचे से शव बरामद

समस्तीपुर। चकमेहसी थाना क्षेत्र के गंगापारण गांव के एक युवक की तेज धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है। इसके बाद उसके शव को हजरपुर पंचायत भवन के निकट पुलिया के नीचे पानी में फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया है। घटना का कारण पता नहीं चल सका है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह हरपुर जाने वाली सड़क में हजपुरवा पंचायत सरकार भवन के निकट एक पुलिया के नीचे बरसात के पानी से एक युवक को राहगीरों ने अचेतावस्था में देखा। युवक खून से लथपथ था। इसकी सूचना पर आसपास के काफी संख्या में लोग जुट गए। ग्रामीणों ने युवक की पहचान सोरमार पंचायत के वार्ड संख्या नौ गंगापारन निवासी परीक्षण महतो के 35 वर्षीय पुत्र उदय महतो के रूप में की। तत्पाचात ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को गंभीरावस्था में इलाज हेतु समस्तीपुर के निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजन शव को लेकर घर लौट आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार युवक मंगलवार की शाम घर से किसी परिचित के साथ निकला था। लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटा। परिजनों के अनुसार अपराधियों ने युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेत कर कर दी है। इसको लेकर थाना में किसी के विरुद्ध कोई आवेदन नही दिया गया है। इधर, घटना के बाद युवक के स्वजनों का रो- रो कर बुरा हाल था। युवक के दो छोटे-छोटे बच्चे एवं पत्नी है। जो अपने पिता के शव से लिपट कर रो रहा था। इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्र किशोर टुडू ने बताया की पुलिस जांच में जुटी है। परिवार से आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पत्नी को चाकू से गोदकर हत्या करने वाला गिरफ्तार सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना अंतर्गत न्यू बस स्टैंड से उत्तर एक किराए के मकान में रह रहे कबाड़ व्यवसायी ने विगत 10 जून की रात चाकू से गोदकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी तथा फरार हो गया था। इस बाबत मृतका के भाई वारिसनगर थाने के मनियारपुर निवासी रत्नेश कुमार के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें मृतका के पति सुकुल साह को आरोपित किया गया था। मुसरीघरारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने गुप्त सूचना पर एसआई मुकेश कुमार एवं एएसआई सुशीलचंद्र झा के सहयोग से आरोपित पत्नीहंता को पटोरी थाने के धर्मपुर बांदे स्थित उसके आवास से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित को बुधवार की दोपहर न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी