मौसम साफ रहा तो आज आ सकते हैं सीएम, प्रशासनिक तैयारियां पूरी

समस्तीपुर। मौसम यदि ठीक रहा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को शिवाजीनगर पहुंचकर तटबं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:49 PM (IST)
मौसम साफ रहा तो आज आ सकते हैं सीएम, प्रशासनिक तैयारियां पूरी
मौसम साफ रहा तो आज आ सकते हैं सीएम, प्रशासनिक तैयारियां पूरी

समस्तीपुर। मौसम यदि ठीक रहा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को शिवाजीनगर पहुंचकर तटबंध का निरीक्षण करेंगे। मौसम के ठीक नहीं रहने पर अगले दिन निरीक्षण के लिए आ सकते हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। बताया गया है कि सीएम नीतीश कुमार दरभंगा, मधुबनी का एरियल सर्वे करते हुए समस्तीपुर के शिवाजीनगर पहुंचेगे। तीनों जिलों में बाढ पूर्व तैयारी का जायजा लेंगे। सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सीएम के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। सीएम की कार्यक्रम की चाक-चौबंद व्यवस्था की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों ने सोमवार को चप्पे-चप्पे का जायजा लिया। प्रखंड के बरियाही घाट के निकट होने वाली मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मानसून की बारिश दो दिनों पूर्व से होने की संभावना को लेकर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक ओर से वाटर प्रूफ पंडाल एवं ईंट सोलिग काराकर हेलीपैड का निर्माण कराया गया है। प्रशासनिक व्यवस्था जानकारी देते हुए बताया कि पंडाल निर्माण, हेलीपैड निर्माण, वेैरकेडिग एवं ईट सोलिग का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब मुख्यमंत्री का बाढ़ से पूर्व करेह नदी तटबंध की मिट्टीकरण, चौड़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को देखने के लिए आना भर है। जल संसाधन मंत्री संजय झा रविवार को यहां आकर पूरी व्यवस्था का जायजा लेकर गए हैं। बाढ़ से पूर्व की तैयारी को लेकर बिहार सरकार चौकस नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि दरभंगा एवं हथौड़ी बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अधीन करेह नदी तटबंध का बायां तटबंध निर्माण के बाद अत्यंत ही जर्जर हो गया था। नेपाल द्वारा पानी छोड़े जाने के बाद करेह नदी लबालब भर जाता है। इससे कुशेश्वरस्थान तक बसें लोगों के जेहन में बाढ़ का खतरा मंडराने लगता है। इसी भय को दूर करने के लिए पिछले वर्ष जल संसाधन मंत्री ने बोरज गांव एवं बेलहर के महादलित टोला पहुंचकर लोगों के बीच घोषणा की थी कि करेह नदी के बाएं तटबंध का मिट्टीकरण करते हुए इसका चौड़ीकरण कराया जाएगा। कुछ लोगों ने जिलाधिकारी से कई बर्षो पूर्व काकड़ घाट के निकट बने पुल के पहुंच पथ काफी जर्जर होने की ध्यान आकृष्ट कराया। जिलाधिकारी ने पहुंच पथ को गड्ढ़े में मिट्टी भराई एवं ईट सोलिग कराकर मरमत कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहरियार अख्तर, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण, अंचलाधिकारी रामदत्त पासवान, ओपी प्रभारी कमल राम, अभियंता मुरली मनोहर सुधांशु, चंद्रशेखर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी