शहर से गांव तक सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल हुए रोसड़ावासी, दी श्रद्धांजलि

समस्तीपुर। दैनिक जागरण की पहल पर रोसड़ा में भी शहर से गांव तक जगह-जगह सर्वधर्म प्रार्थना सभ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:45 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:45 PM (IST)
शहर से गांव तक सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल हुए रोसड़ावासी, दी श्रद्धांजलि
शहर से गांव तक सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल हुए रोसड़ावासी, दी श्रद्धांजलि

समस्तीपुर। दैनिक जागरण की पहल पर रोसड़ा में भी शहर से गांव तक जगह-जगह सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। शामिल हुए रोसड़ावासियों ने 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से कोरोना काल में संक्रमण से असमय दिवंगत हुए लोगों के आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना। वही कोरोना संक्रमण से लड़ रहे संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ ही सभी ने कोरोना योद्धाओं को भी नमन किया। शहर के मारवाड़ी विवाह भवन पर आयोजित प्रार्थना सभा में विधायक वीरेंद्र कुमार, रोसड़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद श्याम बाबू सिंह, बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीओ अम्बपाली यादव पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र सिंह एवं मोहम्मद मुस्तकीम, प्रखंड राजद अध्यक्ष राम स्वार्थ यादव, युवा अध्यक्ष सौरव सुमन, एसके धन्नु, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, पार्टी नेता रामदेव महतो, भाजपा के जिला प्रवक्ता अनीश राज ,कांग्रेस नेता उपेंद्र पोद्दार, संस्कृत शिक्षा बोर्ड के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डा परमानंद मिश्र, प्रभात तारा इंग्लिश स्कूल के निदेशक उमेश नारायण चौधरी, अल्पसंख्यक सेल के मोहम्मद मकसूद ,महफूज आलम, मोहम्मद अजहरुद्दीन एवं मोहम्मद फिरोज छात्र नेता विकास कुवर, सुमन पार्थ, अवनीश कुमार, केशव सिंह, बृजेश कुमार वरिष्ठ लोक मंच के सचिव रामेश्वर पूर्वे, उमाशंकर सिन्हा, युगल किशोर ,रोसड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया , चैंबर के पदाधिकारी रमेश गामी, विनोद देव, अजय कुमार महतो, मानमल गुप्ता के अलावा सजल कुमार, मनोज जाजोदिया, कैलाश गाडा समेत काफी संख्या में जनप्रतिनिधि शिक्षाविद व व्यवसायी शामिल हुए। प्रार्थना के पश्चात सभी ने नम आंखों से एक स्वर से दैनिक जागरण को साधुवाद दिया कहा कि जो किसी ने सोचा नहीं वह जागरण ने करके दिखा दिया भावनात्मक व संवेदनशील यह कार्यक्रम अद्वितीय और अविस्मरणीय है। दूसरी ओर व्यवहार न्यायालय स्थित अधिवक्ता संघ परिसर में आयोजित प्रार्थना सभा में अधिवक्ता महेश प्रसाद सिंह, सुरेंद्र कुमार मुन्ना, महेंद्र महतो, वरुण चंद्र कुमार, विनोद कुमार सिंह ,मुकुल कुमार ,मोहन कुमार सिंह समेत दर्जनों ने हिस्सा लिया। इधर यू आर कॉलेज पर प्रधानाचार्य डॉ मदन मोहन झा की अगुवाई में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ दीपक कुमार, हेमकांत ठाकुर, मिथिलेश झा आदि शामिल हुए ।जबकि रोसड़ा प्रखंड प्रमुख के भिरहा स्थित आवास पर संपन्न हुए प्रार्थना सभा में प्रमुख उषा देवी, पंचायत समिति सदस्य कृष्ण कन्हैया राय, शिक्षाविद फुलेंद्र चौधरी, समाजसेवी राजमणि, साकेत बिहारी मिश्र आदि शामिल हुए।जबकि वरिष्ठ लोक मंच के अध्यक्ष यु आर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रोफेसर शिव शंकर प्रसाद सिंह की अगुवाई में उनके आवासीय परिसर में भी 2 मिनट का मौन रख असमय कॉल कलवित हो बिछड़े लोगों के प्रति श्रद्धा सुमन निवेदित किया गया। वहीं कोरोना योद्धाओं को नमन के साथ संक्रमण से जूझ रहे लोगों के स्वास्थ्य की कामना की गई। मौके पर डॉ सतीश प्रसाद, डॉक्टर गौरीशंकर प्रसाद सिंह,अभिषेक चौहान समेत कई लोग शामिल हुए।

विभूतिपुर,संस : प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रखंड प्रमुख निर्मला किशोर, जिला पार्षद रीना राय, भाजपा नेता कृष्णदेव प्रसाद सिंह, रामनाथ सिंह, त्रिपुरारी झा समेत अन्य ने इसमें हिस्सा लिया। कोरोना काल में मृत लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

chat bot
आपका साथी