उपद्रवियों ने विद्यालय को किया आग के हवाले, थाने में आवेदन

समस्तीपुर। विभूतिपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोदरिया में रविवार की रात उपद्रवियों ने अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:42 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:42 PM (IST)
उपद्रवियों ने विद्यालय को किया आग के हवाले, थाने में आवेदन
उपद्रवियों ने विद्यालय को किया आग के हवाले, थाने में आवेदन

समस्तीपुर। विभूतिपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोदरिया में रविवार की रात उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया। यहां कतिपय लोगों ने मक्का का ठठेरा रखा था। जिसमें उपद्रवियों ने आग लगाई है। ग्रामीणों को जब तक घटना की जानकारी मिलती और लोग बचाव कार्य में जुटते तब तक बरामदा और आसपास रखा मक्का का सारा ठठेरा जल चुका था। आग के आगोश में आने से विद्यालय को लगभग डेढ़ लाख रुपये की क्षति हुई है। इसको लेकर विद्यालय के एचएम अरविद कुमार दास ने स्थानीय थाने में एक लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। कहा है कि कोरोना और ग्रीष्मावकाश के कारण विगत 5 मई से विद्यालय बंद है। इस कारण आसपास के ग्रामीणों द्वारा बरामदा और विद्यालय परिसर में ठठेरा, गिट्टी, बालू और लकड़ी रख दिया गया था। यह एचएम के जानकारी में नहीं था। विगत 14 जून की सुबह दूरभाष पर ग्रामीणों से उन्हें सूचना मिली कि पिछले रूम के बरामदा पर रखे ठठेरा में आग लग गई है। जिससे फर्श गर्म होने के कारण जहां तहां - फट गया है। एचएम ने कहा है कि ऐसी घटना से विद्यालय को तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की क्षति हुई है। उनके स्तर से पूछताछ करने पर यह पता नहीं चल सका कि विद्यालय परिसर में ठठेरा किसने रखा है और आग किस प्रकार से लगी है। इधर, भाजपा नेता कृष्णदेव प्रसाद सिंह ने प्रशासन से जांच कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। वहीं थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौरी ने बताया कि आवेदन मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी