होटल से अंग्रेजी शराब बरामद, मालिक पर केस

समस्तीपुर। विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिघियाघाट बाजार स्थित छोटू होटल में गुप्त सूचना के आधार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:40 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:40 PM (IST)
होटल से अंग्रेजी शराब बरामद, मालिक पर केस
होटल से अंग्रेजी शराब बरामद, मालिक पर केस

समस्तीपुर। विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिघियाघाट बाजार स्थित छोटू होटल में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने 7 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह जानकारी थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौरी ने दी। बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित द्वारा होटल में ग्राहकों को ऊंची कीमत पर शराब बेची जा रही है। इस सूचना पर पुलिस जब होटल पर पहुंची तो होटल से कई लोग भागने लगे। पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर पकड़ने की कोशिश की गई। मगर, सभी रेलवे लाइन पारकर भाग निकले। छापेमारी के क्रम में 7 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। इस मामले में होटल मालिक सिघिया बुजुर्ग उत्तर वार्ड 9 निवासी अर्जुन सहनी उर्फ कुटुम को नामजद किया गया है। देसी शराब के साथ बाइक सवार दो धंधेबाज गिरफ्तार वारिसनगर। मथुरापुर ओपी के बेगमपुर से पुलिस ने बाइक सवार दो धंधेबाज को 5 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की संध्या गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर नागरबस्ती की ओर से बांध पर पश्चिम की ओर शराब लेकर जा रहा है। इस सूचना पर सअनि अवधेश कुमार यादव को पुलिस बल के साथ वहां भेजा तो बेगमपुर के समीप दोनों पकड़े गए। वहीं जांच करने पर सीट के साथ पालीथीन में बंधा 5 लीटर तथा डिक्की से 5.5 लीटर चुलाई देसी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना नाम चकमेहसी थाना के गोराई वार्ड संख्या 2 निवासी गुड्डू कुमार और सुबोध कुमार बताया है। शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार शिवाजीनगर। हथौड़ी थाना के पराशुराम गांव निवासी शत्रुघन धामी को पुलिस ने गुप्त सूचना पर छह लीटर देसी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि उक्त गिरफ्तार युवक के बारे में गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस को देसी शराब का कारोबार किए जाने की सूचना दी थी। एएसआई सोहन लाल ने उसके घर पर धावा बोलकर छापेमारी की तो उक्त व्यक्ति के घर में रखे रंगे हाथ छह लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी