डढिया में सेंधमारी कर हजारों की संपत्ति चोरी

समस्तीपुर। अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढिया असाधर वार्ड 2 में रविवार की रात एक घर में सेंध

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:35 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:35 PM (IST)
डढिया में सेंधमारी कर हजारों की संपत्ति चोरी
डढिया में सेंधमारी कर हजारों की संपत्ति चोरी

समस्तीपुर। अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढिया असाधर वार्ड 2 में रविवार की रात एक घर में सेंध लगाकर हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली गई। इस संबंध में गृहस्वामी राम अनीष पांडेय ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। उन्होंने बताया कि दीवार में सेंध लगाकर चोर घर के अंदर आलमारी और अन्य स्थानों पर रखें सभी कीमती सामान की चोरी कर ली है। सुबह सोकर उठने के बाद परिवार के लोगों को इसकी जानकारी मिली। घर के पीछे खाली पेटी आदि सामान फेंका मिला। चोरी की घटना से लोग चितित है। दूसरी तरफ अंगारघाट थाना के चैता उत्तरी वार्ड 6 निवासी अजय कुमार शर्मा के दरवाजे पर लगी यामहा बाइक की चोरी हो गई। पुलिस से इसकी शिकायत की गई है। थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश आर्य ने बताया कि पुलिस दोनों मामले की छानबीन में जुटी है। किसान की बाइक हुई चोरी वारिसनगर। कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर स्थित सब्जी मंडी में सब्जी बेचने आए एक किसान की बाइक चोरी कर ली गई है। इस संबंध में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चान्धरपुर निवासी श्याम कुमार ने सोमवार को थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि सब्जी मंडी के पीछे बाइक लगाकर वह महेश कुमार की गद्दी पर गया था। सब्जी बेचकर आने के बाद बाइक गायब पाई गई।

बाइक की चोरी कल्याणपुर। कल्याणपुर चौक स्थित पेट्रोल पंप के बगल में न्यू मॉडल डायग्नोसिस इमेजिग सेंटर के सामने से जांच घर के संचालक की हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक-बीआर 33 एके 3359 की चोरी कर ली गई है। संचालक मोहम्मद इरफान ने इसको लेकर थाना में आवेदन दिया है। पुलिस इसको लेकर जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी