विद्युत स्पर्शाघात से अधेड़ महिला की मौत

समस्तीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के खानपुर दक्षिणी पंचायत अन्तर्गत ़कानू टोल वार्ड 4 में विद्युत स्पर्शाघ्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:27 PM (IST)
विद्युत स्पर्शाघात से अधेड़ महिला की मौत
विद्युत स्पर्शाघात से अधेड़ महिला की मौत

समस्तीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के खानपुर दक्षिणी पंचायत अन्तर्गत ़कानू टोल वार्ड 4 में विद्युत स्पर्शाघात से एक महिला की मौत हो गई। उसकी पहचान राम किशुन महतो की पत्नी 55 वर्षीया पलटी देवी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को करीब 11 घर के बगल चौर से मवेशी के लिए हरा चारा लाने वह जा रही थी। इस बीच रास्ते में लोहे के विद्युत पोल से उसका स्पर्श हो गया। इसके बाद वह मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ी। चौर में काम कर रहे लोगों ने महिला को जमीन पर गिरा देख शोर मचाया। शोर सुनकर जुटे लोगों ने किसी तरह वहां से उठाकर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जा रहे कि इसी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत से आक्रोशित ग्रामीण भोला साह, संतोष महतो,अशोक साह,श्रवण कुमार महतो सहित दर्जनों लोगों का कहना है विद्युत विभाग के लापरवाही से महिला की जान चली गईं। समय रहते अगर विभाग इस पर ध्यान देती तो घटना नही नही होती। वर्षा के कारण लोहे के पोल में करंट आ जाता है। विभाग को चाहिए कि इसकी जगह सीमेंट का पोल गाड़ दे। जिससे इस तरह की घटना न हो। जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत

वारिसनगर। मथुरापुर ओपी के झिल्ली चौक के समीप रविवार को बाइक से गिरकर जख्मी हुई महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी है। बताते चलें कि रविवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर किशनगंज निवासी राजेश कुमार की पत्नी कुंती देवी अपने परिजन के साथ बाइक से बाजार समिति समान खरीदने जा रही थी। इस दौरान झिल्ली चौक के समीप बाइक से गिरकर जख्मी हो गई थी। लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए थे। जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया था। वहां ले जाने के क्रम में रास्ते में हीं दम तोड़ दी।

chat bot
आपका साथी