सभी सरकारी कर्मी शत प्रतिशत टीका लगवाएं : एसडीओ

समस्तीपुर। कोविड टीकाकरण अभियान को लेकर शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में अनुम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:04 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:04 PM (IST)
सभी सरकारी कर्मी शत प्रतिशत टीका लगवाएं : एसडीओ
सभी सरकारी कर्मी शत प्रतिशत टीका लगवाएं : एसडीओ

समस्तीपुर। कोविड टीकाकरण अभियान को लेकर शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार की अध्यक्षता में तीनों प्रखंड के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में कोविड टीकाकरण के संबन्ध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मौजूद बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,प्र.वि. पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपने अधीन कार्यरत कर्मियों को शत प्रतिशत टीका लगवाने का निर्देश दिया गया। सभी टीका केन्द्र पर पहुंचकर टीका लगवाए। वहीं कई पदाधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए। एसडीओ ने बीएमपी जीविका दलसिंहसराय को निर्देश दिया कि वे दीदियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। बैठक में बीडीओ प्रफुल चन्द्र प्रकाश, सीओ अमरनाथ चौधरी, उजियारपुर बीडीओ विजय कुमार ठाकुर, सीओ सन्तोष कुमार महतो, विद्यापतिनगर बीडीओ प्रकृति नयनम, निर्मला दास,सुनीता कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य पदाधिकारी सहित कई चिकित्सक पदाधिकारी मौजूद थे। प्रशासन ने टीकाकरण में डीलरों से मांगा सहयोग सिघिया। प्रखंड मुख्यालय में रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरमा कुमारी एवं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार की उपस्थिति में जन वितरण विक्रेताओं की बैठक हुई। इसमें जन वितरण विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक करें। सभी जनवितरण विक्रेता स्वयं तथा अपने परिवारों का टीका लगवाएं वहीं जो भी खाद्यान्न लेने के लिए आते हैं उन्हें भी टीका लेने के लिए प्रेरित करें। डीलरों ने आश्वस्त किया कि वे लोग इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए इस अभियान को सफल बनाएंगे। जिससे अपना प्रखंड कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो सके। बैठक में डीलर चंदन सिंह, राजेन्द्र सिंह, दिलीप, अकलू महतो, विजय पासवान, सुनील सिंह, कुलदीप यादव, अजय यादव, गोपाल महतो ,आलोक सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी