डुमरी दक्षिणी में पुलिस ने मैजिक गाड़ी समेत 174 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की

समस्तीपुर। पुलिस ने शनिवार की रात डुमरी दक्षिणी पंचायत से मैजिक गाड़ी समेत अंग्रेजी शराब की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:55 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:55 PM (IST)
डुमरी दक्षिणी में पुलिस ने मैजिक गाड़ी समेत 174 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की
डुमरी दक्षिणी में पुलिस ने मैजिक गाड़ी समेत 174 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की

समस्तीपुर। पुलिस ने शनिवार की रात डुमरी दक्षिणी पंचायत से मैजिक गाड़ी समेत अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को पकड़ी। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। कहा कि एक मैजिक गाड़ी से डुमरी दक्षिणी के शुभम कुमार के दरवाजे पर अंग्रेजी शराब उतारी जा रही थी। इसी बीच ऐन मौके पर पहुंचकर गाड़ी समेत 174 कार्टन (कुल 1585 लीटर) अंग्रेजी शराब, तीन धंधेबाज और उसकी तीन बाइकों के साथ चार मोबाइल जब्त कर ली गई। बाद में ओपी पर ले आया गया। पकड़े गये धंधेबाज में धमौन का पिटू कुमार, हाजीपुर का पिटू कुमार व डुमरी दक्षिणी का शुभम कुमार शामिल है। सभी को जेल भेज दिया गया है। 14 बोतल अंग्रेजी व 10 लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र की मऊ धनेशपुर दक्षिण गांव में पुलिस गश्ती दल ने एसआई अरविद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक शराब कारोबारी के घर पर छापेमारी कर 14 बोतल अंग्रेजी और 10 लीटर देसी शराब बरामद की है। इस बाबत प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभय कुमार रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस गश्ती दल ने मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या नौ में रामबाबू ठाकुर के घर में शनिवार की देर शाम छापेमारी की। जिसमें 180 मिली के 14 बोतल अंग्रेजी और प्लास्टिक के जार में रखें 10 लीटर देसी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की। मौके पर कारोबारी रामबाबू ठाकुर को भी धर दबोचा गया। मामले को लेकर शराब उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। मौके पर जेएसआई प्रसूंजय कुमार,एएसआई संजय कुमार सुमन आदि पुलिस बल मौजूद थे। शराब पीने के आरोप में एक गिरफ्तार सिघिया। थाना क्षेत्र के बिष्णुपुर डीहा गांव से पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम प्रमोद साहू बताया गया है। थानाध्यक्ष कृष्ण कांत मंडल ने बताया कि बिष्णुपुर डीहा के लोगों से जानकारी मिली की एक व्यक्ति शराब पीकर उत्पात मचा रहा है। इस सूचना पर उसे गिरफ्तार कर पीएचसी में जांच कराया गया जिसमें अल्कोहन की पुष्टि हुई। इसके बाद उसे जेल भेजने की तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी