खोदे गए गड्ढे की बैरिकेडिग कर लगाएं लाल झंडा

समस्तीपुर। वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत ईंट-भट्ठा के अगल-बगल हुए गड्ढे की बेरिकेडिग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:10 PM (IST)
खोदे गए गड्ढे की बैरिकेडिग कर लगाएं लाल झंडा
खोदे गए गड्ढे की बैरिकेडिग कर लगाएं लाल झंडा

समस्तीपुर। वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत ईंट-भट्ठा के अगल-बगल हुए गड्ढे की बेरिकेडिग को लेकर ईंट उद्योग मालिकों की बैठक शनिवार को मथुरापुर स्थित गजराज पैलेस में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने ईंट भट्ठा मालिकों से कहा कि बाढ आपदा को लेकर मिट्टी खुदाई से बने गड्ढे को अविलंब बैरिकेडिग कराकर उसमें झंडा लगावें। ताकि किसी तरह की अनहोनी दुर्घटना न हो सके। उनका कहना था कि ईंट भट्ठा में मिट्टी खुदाई के बाद काफी गड्ढे गहरे हो जाते हैं। जिसमें पानी भर जाता है। लोगों को इसमें अंदाज नही मिल पाता है और दुर्घटना घट जाती है। बैठक में ईंट भट्ठा मालिक महेंद्र प्रधान, संजय सिंह, रंधीर कुमार, रंजीत कुमार महतो, वीरेंद्र कुमार महतो, महेश्वर नारायण, गणेश राय, वीरेंद्र कुमार महतो, प्रदीप कुमार, देव नारायण यादव, रंजीत कुमार महतो, तेज नारायण यादव, महेश्वर नारायण, नंद लाल दास, गणेश राय, वीरेंद्र कुमार महतो, विश्वनाथ राय, ललित प्रधान आदि दर्जनों ईट भट्ठा मालिक मौजूद रहे। पंचायतों में गड्ढ़े का सर्वेक्षण कराकर लगाएं बैरिकेडिग व लाल झंडा विद्यापतिनगर। अंचल कार्यालय के सभागार में शनिवार को पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक सीओ अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अंचलाधिकारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में विभिन्न मिट्टी कटाई स्थल मसलन नदी तालाब किनारे, चौर की जमीन में मिट्टी कटाई के उपरांत बने गड्ढों का सर्वेक्षण कर घेराबंदी कर लाल झंडा लगाने की बात कहीं। बैठक में अंचलाधिकारी ने बताया कि बरसात के मौसम में ऐसे स्थलों पर जलभराव की आशंका बढ़ गई है। ऐसे स्थलों पर अक्सर लोग स्नान करने या तैरने के लिए आते-जाते रहते है। जिससे जान माल का खतरा होने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि आगामी 14 जून तक हर हाल में ऐसे जगहों की घेराबंदी कर लाल झंडा लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुखिया विवेकानंद सिंह, बिपिन राय, संजीव बेनी, नंदकिशोर महतो, रतन कुमार आदि मौजदू रहे।

chat bot
आपका साथी