नदी में डूबे दोनों युवकों का शव बरामद, मचा कोहराम

समस्तीपुर। गुरुवार को दोपहर बाद रोसड़ा में बूढ़ी गंडक में डूबे दोनों युवकों का शव बरामद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 10:50 PM (IST)
नदी में डूबे दोनों युवकों का शव बरामद, मचा कोहराम
नदी में डूबे दोनों युवकों का शव बरामद, मचा कोहराम

समस्तीपुर। गुरुवार को दोपहर बाद रोसड़ा में बूढ़ी गंडक में डूबे दोनों युवकों का शव बरामद कर लिया गया है। गौरव कुमार का शव शुक्रवार की सुबह घटना स्थल के निकट ही नदी में उपलाते पाया गया। जबकि राहुल का शव एसडीआरएफ की टीम द्वारा अथक प्रयास कर निकाला गया। दोनों के शव को जब्त कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। शव के बाहर निकलते ही दोनों परिवार के स्वजनों एवं ग्रामीणों में कोहराम मच गया। चीख-पुकार से आसपास का वातावरण भी गमगीन हो चला था। बताते चलें कि गुरुवार को दोपहर में थाना के केलवानी सहियार के उपेंद्र पासवान का दाह संस्कार नदी किनारे संपन्न हुआ। तत्पश्चात उसमें शामिल ग्रामीण स्नान करने बूढ़ी गंडक नदी के सूर्य घाट पर गए। जहां स्नान के दौरान अधिक पानी में जाने के कारण गौरव और राहुल नदी में डूब गया। काफी देर तक नदी से नहीं निकलने पर खोजबीन शुरू हुई। और लोगों ने डूबने की प्रबल आशंका जताते हुए इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। कल दोपहर बाद से ही गोताखोर द्वारा तलाश जारी था। लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। शनिवार की सुबह 6 बजे ही पुल के निकट गौरव का शव उपलाते हुए मिला, जबकि एसडीआरएफ द्वारा लगातार प्रयास के बाद सीमावर्ती बेगूसराय जिला के मोहनपुर के निकट से राहुल का शव बरामद किया गया। दो वाहनों की टक्कर में ऑल्टो सवार चार युवक जख्मी सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना के समीप चौराहे पर गुरुवार की रात दो वाहनों की टक्कर में ऑल्टो कार सवार चार युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन का चालक वाहन समेत फरार हो गया। घायलों की पहचान वैशाली जिले के पातेपुर निवासी राकेश कुमार, गुड्डू कुमार, सन्नी कुमार एवं विष्णुदेव पासवान के रूप की गई है। सभी घायलों को पुलिस ने मुसरीघरारी स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया दिया है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त ऑल्टो को जब्त कर लिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि ऑल्टो सवार सभी युवक पातेपुर से सातनपुर स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे,जहां उक्त हादसा हुआ।

chat bot
आपका साथी