बोरवेल मे गिरी दो वर्षीय मासूम बच्ची, बची जान

समस्तीपुर। रासपुर पतसिया बांध पर एक दो वर्षीया मासूम बच्ची निर्माणाधीन मंदिर के बोरवेल में जा गि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 10:45 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 10:45 PM (IST)
बोरवेल मे गिरी दो वर्षीय मासूम बच्ची, बची जान
बोरवेल मे गिरी दो वर्षीय मासूम बच्ची, बची जान

समस्तीपुर। रासपुर पतसिया बांध पर एक दो वर्षीया मासूम बच्ची निर्माणाधीन मंदिर के बोरवेल में जा गिरी। जिसकी सूचना पर आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। जिसे घंटों मशक्कत के बाद जेसीबी के सहारे उक्त बोरबेल से निकाले जाने के बाद परिजन और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बोरवेल में गिरी बच्ची इसी बांध पर स्थित दुखन महतो की दो वर्षीया पुत्री रिया कुमारी थी। प्राप्त समाचार के अनुसार दु:खन महतो की पुत्री रिचा शुक्रवार को अपने घर के आगे खेल रही थी। वहीं पास में ही मंदिर निर्माण हेतु पीलर गाड़ने के लिए लगभग 15 फीट बोरवेल खोदा गया था। खेलने के क्रम में ही मासूम बच्ची बोरवेल में जा गिरी। संयोग ईष्वर का रहा कि तत्क्षण लोगों की नजर इस घटना क्रम पर चली गई। काफी प्रयास के बाद भी जब बच्ची को नहीं निकाला जा सका तो लोगों ने जेसीबी का सहारा लेते हुए बोरवेल के चारों ओर खुदाई कर बच्ची को गंभीर अवस्था में बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई। जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। राणा विष्णु सिंह, दिनेश साह, मोहन महतो,श्रीधर महतो, गज्जु कुमार,छोटन महतो, अमरजीत साह,राणा गज्जु सिंह आदि ग्रामीणों के सहयोग से बच्ची की जान बचाने मे आगे रहे। दो वाहनों की टक्कर में ऑल्टो सवार चार युवक जख्मी सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना के समीप चौराहे पर गुरुवार की रात दो वाहनों की टक्कर में ऑल्टो कार सवार चार युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन का चालक वाहन समेत फरार हो गया। घायलों की पहचान वैशाली जिले के पातेपुर निवासी राकेश कुमार, गुड्डू कुमार, सन्नी कुमार एवं विष्णुदेव पासवान के रूप की गई है। सभी घायलों को पुलिस ने मुसरीघरारी स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया दिया है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त ऑल्टो को जब्त कर लिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि ऑल्टो सवार सभी युवक पातेपुर से सातनपुर स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे,जहां उक्त हादसा हुआ।

chat bot
आपका साथी