अंगारघाट चौक पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

समस्तीपुर। अंगारघाट थाने के अंगारघाट चौक पर रविवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:52 PM (IST)
अंगारघाट चौक पर सड़क दुर्घटना  में बाइक सवार युवक की मौत
अंगारघाट चौक पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

समस्तीपुर। अंगारघाट थाने के अंगारघाट चौक पर रविवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि खानपुर की ओर से अंगारघाट पुल पार कर आ रहा युवक जैसे ही समस्तीपुर-रोसड़ा एसएच-55 पर चढ़ा कि रोसड़ा की ओर जा रहे एक टैंकर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर स्थिति में लोगों ने घायल युवक को स्थानीय क्लीनिक में इलाज के लिए ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की पहचान और ठोकर मारने वाले टैंकर के संबंध में छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश आर्य ने बताया कि मृतक की पहचान खानपुर थाने के मिल्की निवासी रामचंद्र शर्मा के पुत्र शिवशंकर शर्मा (38 वर्ष) के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया की शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। ठोकर मारने वाली गाड़ी की तलाश में पुलिस जुटी है।

सड़क पर ऑटो पार्किंग से बनी रहती दुर्घटना की संभावना

अंगारघाट चौक पर तटबंध के ऊपर से लेकर नीचे बैंक के पास तक सड़क पर बेतरतीब ढंग से ऑटो पार्किंग किए जाने के कारण दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है। सड़क पर सवारी के लिए ऑटो चालकों द्वारा की जाने वाली आपाधापी से लोग परेशान रहते हैं। दलसिंहसराय तथा खानपुर की ओर से अंगारघाट आने वाले पथ के चौराहे के पास ही स्टेट हाईवे 55 भूतल से बूढ़ी गंडक के तटबंध पर चढती है। इस मुख्य पथ का ढाला मोड़ लिए हुए खतरनाक है। यहां अक्सर दुर्घटना होती रहती है। पूर्व में भी कई बार ऑटो चालकों की हरकतों की शिकायत पुलिस से लोग कर चुके है।

chat bot
आपका साथी