प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से बचाने की जरूरत

समस्तीपुर। भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से •िाला स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें •ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:34 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:34 PM (IST)
प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से बचाने की जरूरत
प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से बचाने की जरूरत

समस्तीपुर। भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से •िाला स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें •िाले के 45 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसका उद्घाटन •िाला मुख्य आयुक्त उमाकांत चौधरी ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दुर्गानंद चौधरी ने करते हुए कहा कि प्लास्टिक टाइड टर्नर चैलेंज की गतिविधि संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के दिशा निर्देश में चलाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एकल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथीन को अपने दैनिक जीवन से दूर करने एवं प्रकृति को बचाने के लिए वैश्विक स्तर पर यह चल रहा है. जिला संगठन आयुक्त चितरंजन शर्मा ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण का वायु, जल और थल तीनों ही प्रदूषण में बहुत बड़ा योगदान है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 100 वर्षों में जितने प्लास्टिक का उत्पादन नहीं हुआ, उतना पिछले 10 वर्षों में हुआ है. प्रयुक्त प्लास्टिक में 50 प्रतिशत स्थान सिगल यू•ा प्लास्टिक का जो कुल कचरों में 10 प्रतिशत है. सहायक सचिव मो वसी इमाम ने कहा कि हमारे द्वारा फेंका गया प्लास्टिक वर्षा के जल को जमीन के नीचे जाने से रोकता है तथा भूजल स्तर में कमी लाने के कारण है. मौके पर राज्य समन्वयक ऋतुराज कुमार ने कहा कि इस अभियान में सभी वर्ग के लोगों को जोड़ना चाहिए। क्योंकि यह अभियान प्रकृति से संबंधित है. •िाला सचिव मदन मोहन राय ने कहा कि पूरे बिहार में स्काउट गाइड के लिए अभियान चलाकर जिला स्तर पर ऑनलाइन वेबिनार, संकल्प अभियान, घर में प्लास्टिक यूज नहीं करने को लेकर जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में स्काउट मास्टर संजय कुमार, संजय झा, अजय अजनवी, नूर आलम, गाइड कैप्टन अमृता कुमारी, पिकी कुमारी, सुष्मिता सिन्हा, संगीत कुमारी, राज्य प्रतिनिधि डॉ अनिता कुमारी, ट्रेनर विनोद मल्लिक, शम्स तबरेज, राजकरण, स्काउट एवं जिला एंबेस्डर रिकू कुमार, गाइड निक्की कुमारी, रोहित, राहुल आदि ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी