अपराध की साजिश रचते तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

समस्तीपुर। हसनपुर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गश्ती के दौरान गोहा चौक के निकट अपराध क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 11:16 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 11:16 PM (IST)
अपराध की साजिश रचते तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
अपराध की साजिश रचते तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

समस्तीपुर। हसनपुर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गश्ती के दौरान गोहा चौक के निकट अपराध की योजना बनाते तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। वहीं कुछ बाइक सवार अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो देसी कट्टा, 6 जिदा कारतूस, एक खोखा, दो बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस ने जरूरी कार्रवाई के बाद रविवार को तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पूछताछ के बाद एसडीपीओ शहियार अख्तर ने बताया कि तीनों बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए गोहा चौक के निकट इकट्ठा हुए थे। लेकिन पुलिस की सक्रियता के बड़ी घटना होने से बच गई। गिरफ्तार बदमाशों में दो बेगूसराय जिले के गढ़पुरा बाजार और एक बेगूसराय जिले के ही वीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि देर रात कहीं से सूचना मिली कि गोहा चौक के निकट कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकजुट हो रहे हैं। सूचना मिलते ही गश्ती कर रहे अवर निरीक्षक अजित कुमार त्रिवेदी, अजित कुमार को चिन्हित जगह पर भेजा गया। पुलिस के पहुंचते ही सभी बदमाश वहां से भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की टीम चारों ओर से घेर कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद तीनों की तलाशी ली गई। जिसमें गढ़पुरा बाजार के सूरज झा का पुत्र बलराम कुमार झा के पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिदा कारतूस एवं एक मोबाइल फोन, गढ़पुरा बाजार के ही रामचंद्र महतो के पुत्र जितेंद्र कुमार महतो के पास से दो जिदा कारतूस, एक खोखा और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। जबकि बीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी निवासी चंद्रभूषण पासवान का पुत्र रविश कुमार पासवान के पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार शातिरों से पूछताछ के दौरान कई आपराधिक घटनाओं का उछ्वेदन के आसार है। जिसका पर्दाफाश जल्द ही कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंधेरे का लाभ उठाकर भागने वाले बदमाशों की भी पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी