बूढ़ी गंडक में बालू के अवैध खनन को लेकर भाजयुमो नेता पर जानलेवा हमला

समस्तीपुर। विभूतिपुर थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक के नरहन किनारे हो रहे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 12:01 AM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 12:01 AM (IST)
बूढ़ी गंडक में बालू के अवैध खनन को लेकर भाजयुमो नेता पर जानलेवा हमला
बूढ़ी गंडक में बालू के अवैध खनन को लेकर भाजयुमो नेता पर जानलेवा हमला

समस्तीपुर। विभूतिपुर थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक के नरहन किनारे हो रहे अवैध खनन के खिलाफ फेसबुक लाइव चलाने को लेकर भाजयुमो के प्रांतीय नेता गुंजन कुमार मिश्रा पर जानलेवा हमला मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी करवाई नहीं होने की बातें बताई गई है। जबकि, भाजयुमो नेता ने इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाना में करने का दावा किया है। इस पर शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार कुशवाहा ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर मामले की जानकारी ली। जिलाध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को लेकर अधिकारियों से बात की और उचित कार्रवाई की मांग की है। जानकारी देते हुए भाजयुमो नेता गुंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले 2 महीनों से नरहन स्थित बूढ़ी गंडक की पेटी से बालू की अवैध खनन की जा रही है। इस अवैध खनन को रोकने को लेकर कई बार अंचलाधिकारी एवं अनुमंडलाधिकारी को जानकारी दी। लेकिन, कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और बालू माफियाओं व अवैध खनन कार्य में जुटे लोगों का मनोबल सातवें आसमान पर है। कहा कि विगत 22 अप्रैल गुरुवार को शाम के करीब 5 बजे बूढ़ी गंडक के किनारे वे पहुंचे थे और अवैध खनन का फेसबुक लाइव वीडियो चलाना प्रारंभ किया। यह बात कतिपय आरोपियों को नागवार गुजरा और वे गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। फेसबुक लाइव चल रहे मोबाइल को छीन लिया। जानलेवा हमला की विसात बिछाकर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की गई है। नदी तट से किसी तरह भागकर जान बचाई। इसकी शिकायत पुलिस को दी। कतिपय लोग परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर भाजयुमो नेता के घर पर दस्तक देते हुए गाली- गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी भी दी। शनिवार को नरहन में निरीक्षण करने पहुंचे नेताओं ने घटना की निदा करते हुए प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की माग की। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविद कुमार कुशवाहा, जिला मंत्री राजीव चौधरी, रामाकांत राय, पंकज कुमार लाल, सतीश झा, रमाकांत राय, मंडल अध्यक्ष शिवजीत कुमार पिटू, अभिषेक कुमार अनल, विनोद कुमार झा, चंदन सिंह, सुजीत भास्कर, मनीष पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी