रायपुर बुजुर्ग में बिजली के शार्ट सर्किट से घर में लगी आग

समस्तीपुर। सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग पंचायत के वार्ड 15 के महादलित बस्ती में सोमव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 11:17 PM (IST)
रायपुर बुजुर्ग में बिजली के शार्ट सर्किट से घर में लगी आग
रायपुर बुजुर्ग में बिजली के शार्ट सर्किट से घर में लगी आग

समस्तीपुर। सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग पंचायत के वार्ड 15 के महादलित बस्ती में सोमवार की शाम बिजली के शॉर्ट सर्किट से मीना देवी के फुस के घर में आग लग गई। देखते ही देखते आस पास के फुस व कच्चा मकान के दस घर में आग लग गई। इस अगलगी में तीन बकरी भी जल कर मर गयी। जिसमें लाखों की छति बताई गई है। आग की लपटों को देख स्थानीय ग्रामीणों ने निजी पंप सेट चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। अगली की सूचना पर जिला पार्षद हरेराम सहनी सरायरंजन थाना को दमकल के लिए सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी को घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं घर रखे अन्न, वस्त्र, बर्तन, नकदी समेत अन्य उपस्कर जल कर पूरी तरह से नष्ट हो गए। वहीं करीब दस लाख रुपये से अधिक की क्षति बतायी गयी है। अग्निपीड़ित परिवारों में मीना देवी, रेखा देवी, अनिल पासवान, गुलशन पासवान, विनोद पासवान, घंटू पासवान, राजू पासवान, बीरमल पासवान, सीताराम पासवान, बिलट पासवान, झगरू पासवान के नाम शामिल हैं। वहीं जिला पार्षद ने सीओ विजय कुमार तिवारी को अगलगी की सूचना दे दी है। वहीं सीओ विजय कुमार तिवारी ने बताया कि कर्मचारी से जांच कराकर सरकारी स्तर से मिलने वाली राहत सामग्री उपलब्ध करा दी जायेगी।

कल्याणपुर,संस : चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोरमार गांव के गंगा पारन गांव में खाना बनाने के क्रम में सोमवार को चार घर जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग लगने की सूचना पंचायत समिति सदस्य संगम कुमार ने अंचलाधिकारी कार्यालय में दी। अग्निपीड़ितों में मोहन सहनी, बहादुर सहनी, सुरेश सहनी, रामविलास सहनी आदि शामिल हैं। घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा, आभूषण आदि जलकर राख हो गए। करीब 40 हजार की से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया गया है। अंचल निरीक्षक सत्यनारायण पांडे ने हल्का कर्मचारी को अग्निपीड़ितों का जायजा लेने के लिए भेजा है।

chat bot
आपका साथी