चार ट्रेनों में लगेगा उत्कृष्ट कोच, यात्रियों को मिलेगी नई सुविधाएं

समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल से परिचालन होने वाली चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में उत्कृष्ट को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 12:47 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 06:34 AM (IST)
चार ट्रेनों में लगेगा उत्कृष्ट कोच, यात्रियों को मिलेगी नई सुविधाएं
चार ट्रेनों में लगेगा उत्कृष्ट कोच, यात्रियों को मिलेगी नई सुविधाएं

समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल से परिचालन होने वाली चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में उत्कृष्ट कोच लगाई जाएगी। रेल प्रशासन की ओर से पहल शुरू कर दी गई है। जल्द ही व्यवस्था में बदलाव कर यात्रियों को नई सुविधा मिलेगी। प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के तहत ट्रेनों के कोचों का अपग्रेडेशन करते हुए नई सुविधा मिलेगी। इससे ट्रेनों के कोच में फर्श, दीवार, सीलिग से लेकर एसी बोगी में पर्दे का लूक भी बदल जाएगा।

बोगी एलईडी लाइट से जगमग होगी और एसी कोचों में बदबू को रोकने के लिए ट्रेनों में ऑटो जेनिटर सिस्टम को भी इंस्टॉल किया जाएगा। समस्तीपुर मंडल की दरभंगा से मैसूर के लिए परिचालित होने वाली बागमती एक्सप्रेस, दरभंगा से हावड़ा जाने वाली दरभंगा-हावड़ा एक्सप्रेस, सहरसा से आनंद विहार जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस और रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस को शामिल किया गया है। प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के तहत होंगे बदलाव

बोगी के अंदर की सूरत किसी होटल के कमरे की तरह नजर आएगी। इसके तहत टॉयलेट्स में मार्डर्न फिटिग्स व सोप डिस्पेंसर लगाए जायेंगे। सभी कोचों में एस ट्रैप बॉयो टायलेट लगेंगे। इतना ही नहीं, एसी कोचों में बदबू को रोकने के लिए ऑटो जेनिटर सिस्टम इंस्टॉल होंगे। कोच की पीवीसी फ्लोरिग को बदला जाएगा। कोचों के पैनल भी बदले जाएंगे। एसी कोचों में नए डिजाइन के पर्दे भी लगाए जाएंगे। कोच के डोर-वे एवं गैंग-वे की विनाइल रैपिग की जाएगी। कोच में सभी जगह फर्श, दीवार एवं सीलिग में सुधार किया जाएगा। रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हेतु सभी जगह एलईडी लाइट लगाई जाएंगी। आरक्षित कोचों में अग्निशमन यंत्र उपलब्ध कराये जायेंगे। जबकि ²ष्टिबाधित यात्रियों की सुविधा हेतु ब्रेल लिपि में भी सूचनाएं उपलब्ध रहेंगी । अच्छी क्वालिटी के लगाए जाएंगे गंतव्य बोर्ड

योजना के तहत कोचों में स्वच्छता के लिए कई नई व्यवस्था लागू की जा रही हैं। कोच एवं शौचालय में पर्याप्त संख्या में गारबेज बैग सहित डस्टबिन उपलब्ध कराए जाएंगे। उनसे नियमित अंतराल पर कूड़े का निस्तारण किया जाएगा। इसके साथ ही कोच के बाहरी हिस्से पर अच्छी क्वालिटी के गंतव्य बोर्ड भी लगाए जाएंगे। ओबीएचएस (ऑनबोर्ड हाउसकीपिग स्टाफ) सुविधा से युक्त ट्रेनों में कोच मित्रों को जीपीएस आधारित अटेंडेंस सिस्टम उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही ट्रेनों में अब हर दो घंटे पर टॉयलेट की सफाई भी की जाएगी। वर्जन

प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के तहत ट्रेनों के कोच का बदलाव होगा। फिलहाल समस्तीपुर रेल मंडल की चार ट्रेनों को शामिल किया गया है। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेंगी।

बिरेंद्र कुमार,

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,

पूर्व मध्य रेल, समस्तीपुर।

chat bot
आपका साथी