लोडेड पिस्टल के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

समस्तीपुर । मोहिउद्दीननगर थाना की पुलिस ने बुधवार को रात्रि गश्ती के दौरान मदुदाबाद चौक से एक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 12:42 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 12:42 AM (IST)
लोडेड पिस्टल के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
लोडेड पिस्टल के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

समस्तीपुर । मोहिउद्दीननगर थाना की पुलिस ने बुधवार को रात्रि गश्ती के दौरान मदुदाबाद चौक से एक ही बाइक पर सवार चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल और गोली भी बरामद किया है। सभी गिरफ्तार अपराधी बगल के बछबाड़ा थाना क्षेत्र के गोपालपुर चक्की गांव का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात मदुदाबाद चौक पर पुलिस के द्वारा रात्रि गश्ती की जा रही थी। इसी दौरान एक ही बाइक पर सवार चार युवक तेज गति से पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने खदेड़कर चारो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के क्रम में एक पास से लोडेड पिस्टल तो दूसरे के पास से फाइबर का बना नकली पिस्टल मिला। वहीं लोहे का फाइटर पंजा मोबाइल व बीआर 31 एडी 2825 नंबर की एक बाइक जब्त की गई। गिरफ्तार अपराधी की पहचान बेगूसराय जिले के बछबाड़ा थाना के गोपालपुर चक्की के गोबिद कुमार, देवनंदन कुमार, ओवन कुमार एवं सूरज कुमार के तौर पर की गई है। प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार की रात्रि अवर निरीक्षक अंसारुल हक के नेतृत्व में पुलिस रात्रि गश्ती में मदुदाबाद चौक पर खड़ी थी। इसी दौरान हनुमाननगर की ओर से एक ही बाइक पर चारो युवक तेज गति से पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। तलाशी के क्रम में उसके पास से आग्नेयास्त्र बरामद किया गया। विस्तृत पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चारो अपराधियों का मुख्य पेशा चलते राहगीरों को पिस्टल के बल पर लूटपाट करना है। गिरफ्तारी से पूर्व भी यह सब किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में था। जिसके मंसूबे को पुलिस ने नाकाम कर दिया। बताते चलें कि आए दिन राहजनी की कई घटनाएं हुई है। जिससे लोग परेशान हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछली कई घटनाओं में पूछताछ की गई लेकिन किसी में भी इन सबने अपनी संलिप्तता स्वीकार नहीं की है। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि बरामद मोबाइल की कॉल डिटेल के अलावा अत्याधुनिक तरीके से जांच के बाद ही स्थानीय और बाहरी लिक का पता चल पाएगा।

chat bot
आपका साथी