आ‌र्म्स के साथ पांच शातिर गिरफ्तार

अलग-अलग मामलों में दलसिंहसराय पुलिस ने देसी कट्टा और दो कारतूस के साथ पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 01:12 AM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 01:12 AM (IST)
आ‌र्म्स के साथ पांच शातिर गिरफ्तार
आ‌र्म्स के साथ पांच शातिर गिरफ्तार

समस्तीपुर । अलग-अलग मामलों में दलसिंहसराय पुलिस ने देसी कट्टा और दो कारतूस के साथ पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय थाना परिसर में डीएसपी कुंदन कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अपराध कर के भाग रहे हैं। छापेमारी करते हुए क्षेत्र के महनैया से दो अपराधी को लोडेड देसी कट्टा, एक कारतूस तथा भारी मात्रा में एक-दो, पांच एवं दस रुपये के सिक्कों, एक अपाची निबंधन संख्या बीआर 09 यू 9767 के साथ पुलिस ने झमटिया नारेपुर थाना बछवाड़ा निवासी शम्भू कुमार के पुत्र विकास कुमार एवं विजय कुमार राय के पुत्र गुलशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों किसी लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे। दोनों अपराधी पूर्व में भी कई कांडों में जेल जा चुका है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र, एसआई शिव कुमार त्रिपाठी, एसआई राकेश दुबे, सअनि अभय कुमार मिश्रा, सअनि. सिद्धनाथ प्रसाद सिंह सहित कई पुलिस बल मौजूद थे। वही दूसरे मामले में थाना क्षेत्र के बंबईया हरलाल के उपमुखिया गिरीश कुमार से रंगदारी मांगने के आरोप में एक कुख्यात अपराधी को पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के ललन सिंह के पुत्र संदीप सौरभ उर्फ बुट्टल के रूप में हुई है, जो पूर्व में भी कई कांडों में जेल जा चुका है। तीसरे मामले में शहर के एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मी गुलशन कुमार से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले अपराधी चकनवादा निवासी मो.अली के पुत्र मो. फिरोज को छीनी गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। चौथे मामले में व्यवहार न्यायालय में नशे की हालत में पाए जाने पर मोख्तियारपुर सलखन्नी निवासी होरिक राय के पुत्र वकील राय को पुलिस ने न्यायालय से गिरफ्तार किया सभी को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी