अगलगी में दो घर जलकर राख

ताजपुर प्रखंड की हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत के सिरसिया वार्ड- 11 में मंगलवार की दोपहर को हुई अगलगी की घटना में दो घर जलकर राख हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 12:01 AM (IST)
अगलगी में दो घर जलकर राख
अगलगी में दो घर जलकर राख

समस्तीपुर । ताजपुर प्रखंड की हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत के सिरसिया वार्ड- 11 में मंगलवार की दोपहर को हुई अगलगी की घटना में दो घर जलकर राख हो गए। बताया जाता है कि स्व. नंदन दास की बेटी रीना देवी पति रिकू दास एवं अनिता देवी पति पिटू दास के घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। अचानक लगी आग ने परिवार के लोगों को संभलने का भी मौका नही दिया। जब तक आग बुझाने की व्यवस्था की जाती तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया रखी सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। अगलगी की सूचना सीओ को देकर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। थ्रेशिग के दौरान गेहूं के खेत में लगी आग, भूसा व डंठल जलकर राख

मोहनपुर : जौनापुर में मंगलवार की दोपहर गेहूं के बोझों की दौनी कर रहे थ्रेसर से निकली चिगारी से भूसे के टाल में आग लग गई। पछुआ हवा के झोंके ने आग में घी का काम किया और देखते ही देखते अशोक राय के पांच कट्ठे खेत में लगी गेहूं की खड़ी फसल समेत दस से पंद्रह बीघे कटे खेत में लगी गेहूं के डांट (डंठल) जल गए। अगलगी राजपुर-जौनापुर पंचायत के तिनटोलिया से पश्चिम वाले बाध में हुई। सूचना मिलने पर बगल के खेत में ट्रैक्टर और जेसीबी चलाकर अगलगी वाले खेतों से दूसरे खेतों के बीच आग के फैलाव को रोका गया,जिससे दूसरे खेतों और बगल के सघन बसावट को आग की भेंट चढ़ने से रोका जा सका। सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने पंपसेट चलाकर और सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ते ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। लोगों ने बताया कि इन खेतों से थोड़ी देर पूर्व ही हार्वेस्टर के द्वारा गेहूं की कटनी व दौनी की गई थी। अगलगी से किसानों को मवेशी के लिए भूसे की किल्लत हो गई है। क्षति होनेवाले किसानों में रामपदरथ सिंह,अशोक राय, राजेश कुमार सिंह, त्रिलोकी सिंह, रणजीत सिंह, कृष्णमोहन सिंह आदि के नाम शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी