महिला पर जानलेवा हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज

विभूतिपुर थाना क्षेत्र के डीह बोरिया गांव में मॉब लिचिग का शिकार सोनू कुमार राय उर्फ डिगला के घर पर विगत 11 अप्रैल को जानलेवा हमला मामले में दीपक कुमार की पत्नी सपना देवी ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 01:24 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 01:24 AM (IST)
महिला पर जानलेवा हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज
महिला पर जानलेवा हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज

समस्तीपुर । विभूतिपुर थाना क्षेत्र के डीह बोरिया गांव में मॉब लिचिग का शिकार सोनू कुमार राय उर्फ डिगला के घर पर विगत 11 अप्रैल को जानलेवा हमला मामले में दीपक कुमार की पत्नी सपना देवी ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसमें गांव के ही संजीव कुमार, सुनील कुमार, मनोज महतो, शंकर महतो, गंगा प्रसाद महतो, महेश महतो, रजनीश महतो, राहुल कुमार, विभा देवी, करीना कुमारी, स्वाति कुमारी, मीना देवी, रुक्मिणी देवी, मुनेश्वर महतो उर्फ लाल बाबा, विष्णु महतो, मोहित महतो, बालदेव महतो, सुखदेव महतो, पलटू महतो समेत चार से पांच अज्ञात व्यक्ति को आरोपित किया है। कहा है कि विगत 4 अप्रैल को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा के कार्यालय में वह अपने पति दीपक कुमार, सास सुधा देवी, गोतनी नीलम कुमारी, ननद जूली कुमारी सभी सोनू कुमार हत्या के खिलाफ गवाही देने गए थे। यहां आरोपित भी पहुंचा। जब गवाही देकर निकले तो बोला की सब गवाही देना निकाल देंगे। घटना के दिन एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में आरोपित आया और सुधा देवी राम, प्रवेश राय उर्फ क्रांति व दीपक को खोजने लगा। जान मार देने की धमकी देते हुए एक आरोपित ने हाथ में पिस्तौल लेकर घेर लिया। कुछ ही समय बाद अन्य आरोपित मॉब बनाकर अपने- अपने हाथ में लाठी, डंडा, फरसा, भाला, खंती लेकर आया और गोतनी को दो-चार थप्पड़ मारा। अन्य आरोपी हरवे हथियार से बेरहमी पूर्वक मारपीट करने लगे। घर का दरवाजा तोड़ दिया और कूलर फ्रिज आदि को नुकसान पहुंचाया। इस क्रम में एक बक्से में रखे कपड़ा, जेवर, मोबाइल, सिम कार्ड सभी लूट लिया। आरोपी ने बेइज्जत कर मंगलसूत्र छीन लिया। साथ ही गर्भवती सपना देवी और नीलम कुमारी का गर्भपात करना भी चाहा। किसी तरह बचे। सास सुधा देवी को मारपीट कर हाथ तोड़ दिया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस के सामने सभी आरोपित भाग निकले। पुलिस ने अपनी गाड़ी में उठाकर जख्मी को स्थानीय सीएचसी में इलाज हेतु भर्ती कराया। यहां सुधा देवी की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया। परंतु, बेहतर इलाज हेतु रोसड़ा स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि कांड अंकित कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी