डिप्टी सीएम के निजी सहायक के घर चोरी

समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड 11 स्थित दो घरों में सोमवार की देर रात हजार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:12 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:12 PM (IST)
डिप्टी सीएम के निजी सहायक के घर चोरी
डिप्टी सीएम के निजी सहायक के घर चोरी

समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड 11 स्थित दो घरों में सोमवार की देर रात हजारों रुपये मूल्य के सामान व नगदी चोरी चली गई। पीड़ित गृहस्वामी नवीन वर्मा के पुत्र नीरज कुमार वर्मा ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। बताया कि वह डिप्टी सीएम रेणु देवी का निजी सलाहकार हैं। मोहनपुर वार्ड 11 स्थित पैतृक मकान में मंगलवार देर रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली। सुबह स्थानीय लोगों से चोरी की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मकान में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। घर के सभी सदस्य बाहर हैं। मंगलवार की रात चोरी छिपे मकान का पिछला दरवाजा तोड़कर कमरे से 65 हजार नकद, दो सोने की अंगूठी व एक झुमका चोरी कर ली। दूसरी ओर अवनीश कुमार के घर से कंस्ट्रक्शन में काम कर रहे मजदूरों के सभी औजार की चोरी कर ली गई। थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। खिड़की तोड़कर विद्यालय में चोरी ताजपुर। बंगरा थाना क्षेत्र के मानपुरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों ने खिड़की तोड़कर स्टोर रूम से जरूरी कागजात एवं सामग्रियों की चोरी कर ली। प्रधानाध्यापक शाहिद अनवर ने बताया कि बुधवार के दिन सुबह सभी शिक्षकों के साथ विद्यालय खोला। जब स्टोर रूम को खोला तो पीछे से खिड़की टूटा पाया। रुम में रखे ट्रंक पर नजर पड़ी तो उसका भी ताला टूटा हुआ पाया। ट्रंक में रखे बच्चों के खेल सामग्री, कुछ किताबें, गैस चूल्हा, मध्याह्न भोजन का बर्तन एवं एक बैग जिसमे नया पुराना बैंक पासबुक, उपयोगिता प्रमाण पत्र सहित अन्य सामान थे, वे गायब पाए गए। इसकी लिखत सूचना बंगरा थाना एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी को दी गई है। बाइक चोरी की प्राथमिकी कल्याणपुर। चकमेहसी थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव से मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दरवाजे पर से एक बाइक की चोरी कर ली। इस संबंध में मदनपुर निवासी बाइक मालिक कमलेश कुमार ने दरवाजे पर से अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चुरा लेने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी